Advertisment

Election Result 2022: अखिलेश बोले- ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का’ तो 'आप' ने कहा— 'पंजाब में डोल गए सिंहासन'

Election Result 2022: अखिलेश बोले- ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का’ तो 'आप' ने कहा— 'पंजाब में डोल गए सिंहासन' Election Result 2022: Akhilesh said - 'The test is yet to be done', then 'AAP' said - 'Throne has been shaken in Punjab'

author-image
govind Dubey
Election Result 2022: अखिलेश बोले- ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का’ तो 'आप' ने कहा— 'पंजाब में डोल गए सिंहासन'

नई दिल्ली।आज 10 मार्च का दिन है, यह एक ऐसा दिन है जिसका सबको बड़ी बेसब्री से इंतजार था। आज पांच राज्यों में चुनाव की मतगणना जारी है। है और इसी दिन का सबको इंतजार था। आज यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर यानि की पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का रिजल्ट सामने आ रहा है, चुनाव में लड़ी पार्टियां और उनके नेताओं की टिप्पणियां भी आने लगी हैं। इन पांचो राज्यों के नतीजों पर क्या है नेताओं की टिप्पणियां, आइए आपको बताते हैं।

Advertisment

दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय का बयान

'हम पंजाब में सकारात्मक रुझान देख रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि परिणाम भी सकारात्मक होंगे। मैं पंजाब के लोगों को बदलाव के लिए वोट करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आप ने पंजाब के 88 विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।'

राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी

हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है। पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है।

मनोज तिवारी सांसद व कलाकार

मनोज तिवारी ने कहा, ' जनता का निर्णय आने पर गम नहीं मनाना चाहिएl जनादेश को सिर पर रखना चाहिए.. 'मंदिर अब बनने लगा लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है।'

Advertisment

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, लिखा—

इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का

वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का

अखिलेश ने कहा- 'मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!'

Advertisment
चैनल से जुड़ें