लखनऊ, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) की 12 सीटों के लिए चुनाव का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया गया।
परिषद की इन 12 सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल आगामी 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। इनमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), विधान परिषद के सभापति रमेश यादव (Ramesh Yadav) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक विधान परिषद (Legislative Council) की इन 12 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना आगामी 11 जनवरी (11th January) को जारी होगी और 18 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों (Nomination Papers) की जांच होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 28 जनवरी को होगा और उसी दिन शाम को मतगणना भी की जाएगी।
गौरतलब है कि विधानसभा सदस्यों (Assembly Members) की मदद से निर्वाचित होने वाले 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल आगामी 30 जनवरी को पूरा हो रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार विधानसभा सदस्यों की संख्या बल के आधार पर भाजपा इनमें से 9 या 10 सीटें जीत सकती है।
भाषा सलीम शोभना
शोभना