Rahul Gandhi Helicopter Checking: चुनाव अधिकारियों (election officials) ने तमिलनाडु में आज सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की।
राहुल गांधी की हेलीकॉप्टर निलगिरी (Nilgiri) में लैंड होने के बाद चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड (Flying Squad) के अधिकारियों ने यह छानबीन की है।
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई।
(वीडियो सोर्स: चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वाड) pic.twitter.com/pxpkWRm3de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
छानबीन की डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल राहुल गांधी ने निलगिरी कॉलेज में आर्ट्स और साइंस के बच्चों और चाय बागान के कर्मी से मुलाकात की इसके बाद वे केरल वायनाड के लिए रवाना हो गए।
क्या कहा राहुल ने वायनाड में
नीलगिरी के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (wayanad) पहुंचे जहां राहुल गांधी ने गाड़ी के सनरूफ (Sunroof) से निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए रोड शो (Road Show) किया।
इस दौरान राहुल (Rahul Gandhi) ने वहां मौजूद जनता से कहा कि वायनाड की जनता हर बार मुझे जो प्यार और अपनापन देती है, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
वायनाड (wayanad) का हर एक शख्स मेरा परिवार का हिस्सा है।
जांच पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की जांच की जा रही है, हमें कोई ऐतराज नहीं।
PM Modi और अमित शाह (Amit Shah) के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जाए। सबको समान तरीके से ट्रीट किया जाए। ”
3 अप्रैल को राहुल ने वायनाड से नामांकन दाखिल किया था
राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को वायनाड सीट से नामांकन (Nomination File) दाखिल किया था। इससे पहले उन्होंने बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ एक घंटे का रोड शो किया। इस दौरान राहुल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना सौभाग्य की बात है।
राहुल के चुनावी हलफनामे (Congress Manifesto) के मुताबिक, उनके पास 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि उनके पास न खुद का घर है, न खुद की कार। पिछले पांच साल में उनकी दौलत करीब 5 करोड़ बढ़ी है।
इसके बाद भी उन पर 50 लाख का कर्ज है। राहुल के पास 55 हजार नकद हैं। 9.24 करोड़ की चल और 11.14 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ कुल 18 आपराधिक मामले (criminal cases) दर्ज हैं।