रायपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आखिरकार वो एलान कर ही दिया। जिसके कयास कई महीनों से सियासी हल्कों में लगाए जा रहे थे। महिला वोटर्स को साधने के इरादे से गैस पर सब्सिडी का एलान प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ की सभा में किया।
जो बाकी चुनावी राज्यों में भी कांग्रेस कर चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ जैसे कई वादे किए।
कांग्रेस की गारंटियां
इतना ही नहीं चुनावी माहौल में भूपेश सरकार जातिगत जनगणना, किसान कर्जमाफी और साढ़े 17 लाख आवास जैसे वादे भी कर चुकी है।
बीते दिनों राहुल गांधी ने केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा की भी घोषणा की। यानी हर वर्ग और वोट बैंक को लुभाने के इरादे से कांग्रेस गारंटियां दे रही है।
बीजेपी भी अपनी तैयारी में
एक तरफ कांग्रेस की कवायद तेज है, तो बीजेपी भी अपनी तैयारी में है। कांग्रेस की ही तरह बीजेपी भी महिला, युवा, किसान और कर्मचारियों को लेकर बड़ी प्लानिंग में है और घोषणा पत्र के लिए इंतजार करने की बात कह रही है। तो वहीं कांग्रेस की गारंटियों को लेकर हमलावर भी है।
गारंटी बनेगी जीत की वारंटी?
जाहिर है कि कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। 2018 चुनाव में यही फैक्टर चुनाव में गेमचेंजर साबित हुआ था। अब देखना होगा कि इस बार ये किसकी सरकार बनाता है।
ये भी पढ़ें:
iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन
Bigg Boss 17 Promo: फिर मचा बिग बॉस हाउस में बवाल, आपस में भिड़े समर्थ-अभिषेक और इधर विक्की-ऐश्वर्या
Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Priyanka Gandhi Chhattisgarh tour, BJP manifesto Chhattisgarh