Aaj Ka Mudda: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राहुल गांधी का ये बयान। सियासत के नए चैप्टर की शुरुआत कर गया। चुनावी साल में राहुल छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना की बात कह रहे हैं। बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस सांसद केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।
जातीय जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे है और मोदी सरकार नहीं चाहती कि जातिगत जनगणना का डेटा जनता के सामने आए। तो राहुल ने बीजेपी और कांग्रेस के रिमोट कंट्रोल का अंतर भी बताया। इस दौरान सीएम भूपेश ने आवास योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।
आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ: CM बघेल
भारतीय जनता पार्टी वाले खूब हल्ला करें आवास योजना बंद हो गई, आवास योजना बंद हो गई। आवास योजना कांग्रेस पार्टी ने कभी बंद नहीं की भारतीय जनता वाले बंद करते हैं, जनगणना होनी चाहिए। 2021 में होनी वाली थी जनगणना। जनगणना नहीं हुई, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ। अभी जितने आवास मिले उनकी संख्या करीब 7 लाख है। -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छग
राहुल गांधी ट्रेन से रायपुर पहुंचे
लेकिन कांग्रेस सिर्फ आवास को लेकर ही नहीं। छत्तीसगढ़ की ट्रेनें रद्द होने को लेकर भी केंद्र को घेरती नजर आई। हालांकि कांग्रेस ने इस बार सीधे वार नहीं किया। बिलासपुर के आयोजन के बाद राहुल गांधी ट्रेन से रायपुर पहुंचे। और मौन प्रहार किया। तो इधर राहुल गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी भी निशाना साधते नजर आई।
बीजेपी में रिमोर्ट कंट्रोल नहीं चलता
देशभर में सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं। सब कुछ हो रहा है। केवल छत्तीसगढ़ में ये कहते हैं कि हमको पैसा नहीं दिया जा रहा है। जब केंद्र इन सारी योजनाओं में पैसे देती है तो उसमें चोरी करने काम ये कांग्रेस की सरकार कर रही है। और अब इधर ऊधर की बातें करके लोगों का मन भटकाने में काम कर रही है। रिमोर्ट कंट्रोल की बात कर रही है। भारतीय जनता पार्टी में रिमोर्ट कंट्रोल नहीं चलता है। –केदार कश्यप प्रदेश महामंत्री बीजेपी
आवास और ट्रेन पर है टारगेट
जाहिर है कि कांग्रेस केंद्र सरकार को आवास और ट्रेन पर टारगेट कर रही है। तो दूसरी तरफ महिला बिल का जवाब जातिगत जनगणना और ओबीसी कार्ड के तौर पर सामने आ रहा है। तो वहीं बिलासपुर में सम्मेलन के जरिए कांग्रेस बीजेपी की मजबूत सीटों पर भी चुनौती दे रही है। अब देखना होगा कि बीजेपी किस तरीके से इसकी काट निकालती है।
ये भी पढ़ें:
Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बिलासपुर न्यूज, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, आवास योजना, Raipur News, Chhattisgarh News, Bilaspur News, Aaj Ka Mudda , Rahul Gandhi, Chhattisgarh Election 2023, Housing Scheme,