Advertisment

Assembly elections: चुनाव आयोग का नया प्रयोग, विधानसभा चुनावों में टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम से रखा जाएगा जब्ती का रिकार्ड

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, मादक पदार्थ और मुफ्त सामान की जब्ती का रिकॉर्ड रखने के लिए

author-image
Agnesh Parashar
Assembly elections: चुनाव आयोग का नया प्रयोग, विधानसभा चुनावों में टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम से रखा जाएगा जब्ती का रिकार्ड

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, मादक पदार्थ और मुफ्त सामान की जब्ती का रिकॉर्ड रखने के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित तंत्र पेश किया है।

Advertisment

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में पहली बार इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।

चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली’

उन्होंने कहा कि ‘चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली’ विभिन्न राज्य और केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा क्षेत्र से बरामदगी पर वास्तविक समय के अद्यतन जानकारी के लिए एक नयी प्रौद्योगिकी-संचालित मंच है।उन्होंने कहा, ‘‘यह बरामदगी के गुणात्मक विश्लेषण और योजना की सुविधा प्रदान करता है हमने विभिन्न एजेंसियों से कहा है कि वे तालमेल के साथ काम करें, न कि अलग-अलग तरीके से।

निर्वाचन आयुक्त ने कही ये बात

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि एजेंसियों को इस मंच पर बरामदगी को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है। इसमें यह भी प्रदर्शित होगा कि की गई कार्रवाई को प्रणाली में अद्यतन किया गया है या नहीं। धनबल, नशीले पदार्थों और मुफ्त की सुविधाएं या सामान मुहैया कराए जाने को चुनावों में समान अवसर को बाधित करने के साधनों के रूप में पहचाना गया है।

Advertisment

940 जांच चौकी स्थापित की गयी

कुमार ने कहा कि अवैध नकदी, मादक पदार्थों और साड़ी, शराब और ऐसी अन्य चीजों के प्रवाह को रोकने के लिए पांच राज्यों में विभिन्न एजेंसियों के कुल 940 जांच चौकी स्थापित की गयी हैं।निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव सात नवंबर से शुरू होकर अलग-अलग दिनों में होंगे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें:

Cancelled Train List: ओडिशा में रेल पटरियों का मरम्मत कार्य जारी, 10 ट्रेनें रद्दऔर रूट बदले

Animals In Space: अंतरिक्ष में अबतक कौन-कौन से जानवर गए? देखें तस्वीरें

Advertisment

MP Election 2023: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और पुलिस में हुई झड़प, हिरासत में पीसी शर्मा

Shani Margi 2023: दीपावली के पहले इन जातकों की खुलेगी किस्मत! मार्गी शनि दिखाएंगे असर

CG Elections 2023: पहले में 20 और दूसरे चरण में होगी 70 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लिस्ट

Advertisment

नई दिल्ली  न्यूज, निर्वाचन आयोग, विधानसभा चुनाव, प्रौद्योगिकी आधारित तंत्र, चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली’ New Delhi News, Election Commission, Assembly Elections, Technology Based System, Election Forfeiture Management System'

Election Commission assembly elections निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव new delhi news नई दिल्ली  न्यूज Election Forfeiture Management System' Technology Based System
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें