/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/zxcvbnm.jpg)
Election Commission: इस वक्त की बड़ा खबर सामने आ रही है जहां चुनाव आयुक्त के पद पर रिटायर्ड IAS अधिकारी अरुण गोयल को नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी सरकार ने एक प्रेस रिलीज में शनिवार रात दी है। हालांकि अभी उनकी नियुक्ति की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
अब अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे। बता दें कि इसी साल 2022 में सुशील चंद्र मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से मई में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके स्थान पर राजीव कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए थे। तभी से तीसरे चुनाव आयुक्त का पद खाली था। कानून और न्याय मंत्रालय ने कहा, श्री गोयल की नियुक्ति चुनाव आयोग का पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/tyuuuuuuuuuuuuuuuuu.jpg)
बता दें कि चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति की घोषणा तब की गई है जब अगले महीने ही गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होने है, जिसके परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे।
कौन है अरुण गोयल?
बता दें कि गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने 1980 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और 1982 में आईआईएम, अहमदाबाद से अपना (एमबीए) पूरा किया। बाद में उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Postgraduate की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होंने ग्लासगो कैलेडोनियन यूनिवर्सिटी, ग्लासगो, यूके से विकास प्रबंधन में भी डिग्री हासिल कर रखी है।
सरकार में अपने 34 वर्षों के दौरान, उन्होंने भारत सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन में विशेष रूप से वित्त, बिजली, वाणिज्य और उद्योग के क्षेत्र में कई चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कई बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें