MP Election News: मध्य प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उप चुनाव आयुक्तों का एक दल अगले सप्ताह राज्य का दौरा करेगा। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दो दिन तक रहने की संभावना
उन्होंने बताया कि टीम की सोमवार से दो दिन तक भोपाल में रहने की संभावना है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इससे पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए चार अन्य राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा किया था।
साल के अंत में चुनाव की संभावना
पांचों राज्यों में इस साल अक्टूबर-नवंबर में एक साथ चुनाव होने की संभावना है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, जबकि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।
तैयारियों का लेगें जायजा
मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों वाले ‘पूर्ण आयोग’ के चुनावी राज्य का दौरा करने से पहले उप चुनाव आयुक्त चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करते हैं। पूर्ण आयोग अपने दौरे के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों के साथ बातचीत करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित
Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स