Advertisment

CG News: भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा की तैयारियां शुरु, 22 जनवरी तक होगा पुनरीक्षण कार्य

रायपुर|CG News: भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा की तैयारीयां शुरू कर दी है. 6 जनवरी को मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा.

author-image
Manya Jain
CG News: भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा की तैयारियां शुरु, 22 जनवरी तक होगा पुनरीक्षण कार्य

रायपुर|CG News: भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा की तैयारियां शुरू कर दी है. 6 जनवरी को मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा.

Advertisment

मतदाता सूची प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन होगा. साथ ही 22 जनवरी तक पुनरीक्षण कार्य होगा.

देश में अप्रैल, मई और जून माह में लोकसभा चुनाव होंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं.

8 जनवरी को जारी होगी आखिरी सूची

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुताबिक, राज्य में मतदाता सूची का पहला प्रकाशन 6 जनवरी 2024 और आखिरी 8 जनवरी को होगा.

Advertisment

वहीं 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के संबंध में दावा-आपत्तियां की जाएगी.

 संबंधित खबर:

Loksabha Election 2024: आज से मतदाता वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे अपना नाम, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

आठ फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

ये मतदता जुड़वा सकेंगे नाम 

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2024 में 1  जनवरी से 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर के अनुसार  18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता ही वोटरलिस्ट  में नाम जुड़वा सकतें हैं.

Advertisment

वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए voters.eci.gov.in पोर्टल शुरू किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर नागरिक आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकतें हैं.

राज्य में कुल मतदाताओं संख्या

कुल मतदाता 2 करोड़ 30 लाख 60 हजार 240 

पुरुष मतदाता-1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830

महिला मतदाता-1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता-7 लाख 23 हजार 771

थर्ड जेंडर मतदाता- 790

ये भी पढ़ें:

Pritam Lodhi: पिता के विधायक बनते ही बेटे ने शुरू की गुंडागर्दी, प्रीतम लोधी के बेटे ने पड़ोसियों को स्कॉर्पियो से कुचला

CG  Corona News: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ रहा है कोरोना का डर, रायगढ़ में मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज

Advertisment

Ujjain Crime News: उज्जैन में पत्नी ने पति और जेठ को मारी गोली, फिर थाने में किया सरेंडर

Loksabha Election 2024: आज से मतदाता वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे अपना नाम, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

David Warner: नए साल पर डेविड वॉर्नर का ऐलान, टेस्ट के बाद ODI क्रिकेट से भी लिया रिटायरमेंट

hindi news from today loksabha news in hindi names added in voter list voterlist of loksabha election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें