/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-3.jpg)
Election Commission On Exit Poll: चुनावी माहौल जहां पर सक्रिय है वहीं पर आने वाले दिन 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है इससे पहले ही भारतीय निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात (Gujarat) के लिए एग्जिट पोल (Exi Poll) के अनुमानों के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की इसके अलावा रोक ओपिनियन पोल पर भी लग गई है।
जानें क्या आया नोटिफिकेशन
यहां पर पोल पैनल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126ए की उप-धारा (एल) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, चुनाव आयोग, उक्त धारा की उप-धारा (2) के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अधिसूचित करता है 12 नवंबर को सुबह 8 बजे और 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे के बीच की अवधि एग्जिट पोल के प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सलाहकार को गजट अधिसूचना के रूप में सूचित किया जाए और एक प्रति रिकॉर्ड के लिए आयोग को भेजी जाए. संबंधित अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे सभी समाचार ब्यूरो, मीडिया हाउस और रेडियो और टेलीविजन चैनलों को एडवाइजरी पर सूचित करें।
जानें कब कहां चुनाव
आपको बताते चलें कि, हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। जिसके लिए गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की तो वहीं पर कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें