Advertisment

Election commission : चुनाव आयोग सामूहिक रैलियों पर प्रतिबंध को लेकर , ले सकता है बड़ा फैसला !

Election commission : चुनाव आयोग सामूहिक रैलियों पर प्रतिबंध को लेकर , ले सकता है बड़ा फैसला ! Election commission: Election commission can take a big decision regarding the ban on mass rallies!

author-image
Bansal News
Election commission : चुनाव आयोग सामूहिक रैलियों पर प्रतिबंध को लेकर , ले सकता है बड़ा फैसला !

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग शनिवार को डिजिटल बैठकें कर रहा है ताकि यह तय किया जा सके कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भौतिक रैलियों और रोड शो पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहना चाहिए या नहीं। आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए, निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक भौतिक रैलियों, रोड और बाइक शो और इसी तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

Advertisment

प्रतिबंधों की अवधि 22 जनवरी तक बढ़ा दी थी

आयोग ने 15 जनवरी को इन प्रतिबंधों की अवधि 22 जनवरी तक बढ़ा दी थी। हालांकि, उसने सभागार की 50 प्रतिशत क्षमता या अधिकतम 300 लोगों के साथ बैठक करने की राजनीतिक दलों को अनुमति दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग फैसले पर पहुंचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, विशेषज्ञों, चुनाव वाले पांच राज्यों और संबंधित राज्यों के मु्ख्य निर्वाचन अधिकारियों से परामर्श करने के लिए डिजिटल बैठक कर रहा है।

Election Commission Assembly elections 2022 विधानसभा चुनाव 2022 Assembly Polls 2022 Ban on Election Rallies Ban on Political Rallies Ban on Poll Rallies Election Commission Meeting On Poll Rallies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें