Advertisment

BLO Pay Hike: चुनाव आयोग ने बीएलओ का पारिश्रमिक किया डबल, सुपरवाइजर को भी फायदा, अब AERO और ERO को मिलेगा मानदेय

author-image
Vikram Jain
BLO Pay Hike: चुनाव आयोग ने बीएलओ का पारिश्रमिक किया डबल, सुपरवाइजर को भी फायदा, अब AERO और ERO को मिलेगा मानदेय

हाइलाइट्स

  • चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी।
  • चुनाव आयोग ने दोगुना किया बीएलओ का पारिश्रमिक।
  • अब AERO और ERO को भी मानदेय दिया जाएगा।
Advertisment

Election Commission BLO supervisor salary hike: चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की प्रोत्साहन राशि में बड़ी बढ़ोतरी की है। आयोग ने बीएलओ का पारिश्रमिक दोगुना कर दिया है। साथ ही बीएलओ पर्यवेक्षकों का भी पारिश्रमिक बढ़ा है। आयोग ने पहली बार ERO (Electoral Registration Officer) और AERO (Assistant Electoral Registration Officer) को भी मानदेय देने का फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने कर्मचारियों के हित में लिए इस फैसले को लेकर शनिवार 2 अगस्त को आदेश भी जारी किया है। इस फैसले से मध्य प्रदेश के करीब 65 हजार कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।

बीएलओ और पर्यवेक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी

बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच चुनाव आयोग ने बीएलओ समेत अन्य चुनाव अधिकारी-कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। आयोग ने इस फैसले को मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की मूल आधारशिला है और इसे तैयार करने की जिम्मेदारी ERO, AERO, BLO सुपरवाइजर और BLO जैसे जमीनी चुनावकर्मियों की होती है। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूचियां बन पाती हैं।
publive-image

BLO को अब दोगुना मानदेय और विशेष भत्ता

चुनाव आयोग के नए आदेश के अनुसार, बूथ लेवल अधिकारियों को अब पहले के मुकाबले दोगुना यानी ₹6000 के बजाय ₹12,000 का वार्षिक मानदेय मिलेगा। इसके अतिरिक्त, वोटर लिस्ट रिवीजन के कार्य के लिए BLO को अलग से ₹6000 का विशेष भत्ता भी पूर्ववत मिलता रहेगा।
Advertisment

publive-image

BLO पर्यवेक्षकों के लिए भी बढ़ा पारिश्रमिक

वहीं, BLO सुपरवाइज़र (पर्यवेक्षक) का मानदेय ₹12,000 से बढ़ाकर ₹18,000 कर दिया गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए BLO को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को भी ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 कर दिया गया है, जो उन्हें अतिरिक्त कार्य के लिए दी जाती है। चुनाव आयोग का यह निर्णय न केवल इन अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि चुनावी व्यवस्था की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को भी और अधिक सुदृढ़ करेगा।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...बीएलओ के लिए खुशखबरी : चुनाव आयोग ने बढ़ाई प्रोत्साहन राशि, अब BLO सुपरवाइजर को मिलेगी इतनी राशि

ERO और AERO को पहली बार मिलेगा मानदेय

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ERO (निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी) और AERO (सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी) को पहली बार मानदेय देने की घोषणा की है। अब ERO को ₹30,000 और AERO को ₹25,000 का मानदेय प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले इन दोनों पदों पर कार्यरत अधिकारियों को कोई मानदेय नहीं दिया जाता था।

Advertisment

लोकतंत्र के सिपाहियों को सम्मान

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय उन निर्वाचन कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है, जो ज़मीनी स्तर पर ईमानदारी से कार्य करते हुए सटीक और पारदर्शी मतदाता सूचियां तैयार करते हैं। आयोग का मानना है कि इस प्रकार का प्रोत्साहन न केवल इन कर्मियों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि लोकतंत्र की बुनियादी व्यवस्था को भी और अधिक मजबूत बनाएगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
election commission of india BLO BLO supervisor salary hike BLO remuneration increase Election Commission BLO pay hike BLO supervisor salary ERO honorarium Electoral Registration Officer Assistant Electoral Registration Officer AERO honorary pay Voter list revision incentive BLO Intensive Election worker compensation Electoral roll update incentives BLO incentive scheme 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें