नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में तब्दीली की है। राजस्थान में 23 नवंबर को पहले मतदान होना था। हालांकि, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही होगी। दरअसल, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।
क्यों बदली गई चुनाव की तारीख?
चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। अब 23 नवंबर की जगह पर 25 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर आवेदन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि, हम आपको बता दें कि राजस्थान में महज वोटिंग की तारीख ही बदली है। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने, नामांकन वापस लेने और मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ECI changes the date of Assembly poll in Rajasthan to 25th November from 23rd November; Counting of votes on 3rd December pic.twitter.com/lG1eYPJ4Hg
— ANI (@ANI) October 11, 2023
ये भी पढ़ें:
MP News: सरकारी जमीन पर हो रही थी गांजे की खेती, एक हजार से ज्यादा पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
News Click Case: CBI ने अपने हाथ में लिया FCRA उल्लंघन का मामला, पुरकायस्थ के आवास पर मारा छापा