madhya pradesh byelections:मप्र उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है एलान, इन सीटों पर होने हैं चुनाव, देखें लिस्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश (mdhya pradesh By elections) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा (Bihar election date) चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, चुनाव आयोग इसी के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी एलान कर सकता है।
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (MP By-election) इस बार काफी रोमांचक होने वाला है। एक तरफ भाजपा जहां अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है। अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि, जनता पंजे के साथ जाती है या फिर प्रदेश में कमल ही खिलेगा।
चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण (corona) के खतरे को देखते हुए उम्मीदवार से नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करा रहा है।
इन 28 सीटों पर होना है उप-चुनाव
मालवा-निमाड़
इंदौर सांवेर, आगर, हाटपीपल्या, सुवासरा, मांधाता, नेपानगर, बदनावर
ग्वालियर चंबल
जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर
ग्वालियर पूर्व
डबरा, भांडेर, करैरा, पोहरी, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली
बुंदेलखंड
सुरखी, मलहरा
विंध्य
अनूपपुर
मध्य
सांची, ब्यावरा