Advertisment

Election Commission : उप्र चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की बड़ी करवाई ,3 कलेक्टर और दो एसपी बदले

Election Commission : उप्र चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की बड़ी करवाई ,3 कलेक्टर और दो एसपी बदले Election Commission : उप्र चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की बड़ी करवाई ,3 कलेक्टर और दो एसपी बदले

author-image
Bansal News
Election Commission : उप्र चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की बड़ी करवाई ,3 कलेक्टर और दो एसपी बदले

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए तीन जिलों के कलेक्टर और दो एसपी का तबादला कर दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होने वाला है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग को भी ढील देने के इरादे में नहीं है। आयोग सभी 75 जिलों से रोज रिपोर्ट ली जाती हैं और उसी के आधार पर निर्वाचन आयोग अपने फैसला लेता हैं और करवाई को अंजाम देता हैं। इसी कार्यवाही में ये फैसला लिया हैं। निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर के साथ बरेली तथा फिरोजाबाद के जिलाधिकारी तथा फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को बदला है।

Advertisment

कौशाम्बी के एसपी का तबादला किया

निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर बरेली तथा फिरोजाबाद के कलेक्टर तथा फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी का तबादला किया हैं। निर्वाचन आयोग ने शनिवार की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों को हटाने का फैसला किया हैं। आशीष तिवारी लखनऊ में एसपी एसएसएफ के पद पर तैनात थे। उनको फिरोजाबाद एसपी के पद पर तैनाती मिली है। फिरोजाबाद के एसपी रहे अशोक कुमार को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। हेमराज मीणा को एसपी कौशाम्बी के पद पर तैनाती मिली है। मीणा एसपी एसटीएफ लखनऊ के पद पर थे। कौशाम्बी के एसपी राधेश्याम को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया हैं।

Election Commission Assembly elections 2022 Assembly Polls 2022 Ban on Election Rallies Ban on Political Rallies Ban on Poll Rallies Chief Election Commissioner Chief Election Commissioner Sunil Arora Election Commision of India Election Commission Chief lection commissioner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें