/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nirvachan.jpg)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए तीन जिलों के कलेक्टर और दो एसपी का तबादला कर दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होने वाला है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग को भी ढील देने के इरादे में नहीं है। आयोग सभी 75 जिलों से रोज रिपोर्ट ली जाती हैं और उसी के आधार पर निर्वाचन आयोग अपने फैसला लेता हैं और करवाई को अंजाम देता हैं। इसी कार्यवाही में ये फैसला लिया हैं। निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर के साथ बरेली तथा फिरोजाबाद के जिलाधिकारी तथा फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को बदला है।
कौशाम्बी के एसपी का तबादला किया
निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर बरेली तथा फिरोजाबाद के कलेक्टर तथा फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी का तबादला किया हैं। निर्वाचन आयोग ने शनिवार की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों को हटाने का फैसला किया हैं। आशीष तिवारी लखनऊ में एसपी एसएसएफ के पद पर तैनात थे। उनको फिरोजाबाद एसपी के पद पर तैनाती मिली है। फिरोजाबाद के एसपी रहे अशोक कुमार को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। हेमराज मीणा को एसपी कौशाम्बी के पद पर तैनाती मिली है। मीणा एसपी एसटीएफ लखनऊ के पद पर थे। कौशाम्बी के एसपी राधेश्याम को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें