Advertisment

Election: निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, 10 दिसंबर को होंगे इन चार राज्यों में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव ..

Election: निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, 10 दिसंबर को होंगे इन चार राज्यों में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव .. Election: Commission announced, biennial elections to the Legislative Council in these four states will be held on December 10 ..

author-image
Bansal News
Election: निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, 10 दिसंबर को होंगे इन चार राज्यों में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव ..

नई दिल्ली। महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय श्रेणी से 42 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आयोग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के सात स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के आठ मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल एक जनवरी को खत्म होने वाला है। इसमें कहा गया है कि आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए है कि अगर किसी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 75 प्रतिशत स्थानीय प्राधिकारी काम कर रहे हैं और निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से कम से कम 75 प्रतिशत मतदाता उपलब्ध है तो मतदाताओं को विधान परिषद के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए उपलब्ध माना जाता है।

Advertisment

आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निकाय श्रेणी के सात निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच में 75 प्रतिशत से अधिक स्थानीय निकाय काम कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि आयोग ने उपरोक्त नौ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से तेलंगाना विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है। एक अन्य बयान में आयोग ने कहा कि कर्नाटक विधान परिषद के 25 मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है।

अब आयोग ने 20 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से कर्नाटक विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है।आंध्र प्रदेश विधान परिषद के 11 मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की अवधि इस साल आठ अगस्त को खत्म हो गयी। अब वहां आठ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया गया है। आयोग ने बताया कि विधान परिषद की सभी सीटों पर चुनाव 10 दिसंबर को कराया जाएगा और मतगणना 14 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 16 दिसंबर तक पूरी होगी।

News hindi news election commission of india national news in hindi National News In Hindi National News national news hindi news india news in hindi Andhra Pradesh election तेलंगाना telangana Karnataka voting Andhra Pradesh Legislative Council Biennial Election Karnataka Legislative Council Legislative Council Elections Legislative Council seat election MLC Elections एमएलसी चुनाव विधान परिषद चुनाव वोटिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें