Advertisment

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में थमा चुनावी प्रचार-प्रसार, 17 नवंबर को मतदान

भोपाल। मप्र में अब चुनावी रथ के पहिए थम चुके हैं। इस मप्र के विधानसभा चुनाव में 2,537 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में थमा चुनावी प्रचार-प्रसार, 17 नवंबर को मतदान

भोपाल। मप्र में अब चुनावी रथ के पहिए थम चुके हैं। इस मप्र के विधानसभा चुनाव में 2,537 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है। वहीं चुनावी नतीजों की घोषणा अगले महीने यानी 3 दिसंबर को होगी।

Advertisment

बात करें प्रदेश में मदताओं की करीब 5.6 करोड़ मतदाता प्रदेशभर में मौजूद हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है। 2018 के चुनाव में मप्र में 75.05 फीसदी हुई वोटिंग थी। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 65,367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बड़े मुद्दे

वहीं इस बार के चुनाव में बड़े मुद्दों की बता करें तो कांग्रेस ने बीजेपी को टारगेट करने के लिए रोजगार, महंगाई, भर्तियां, आरक्षण और भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेर रही है। काग्रेंस के बेड़ नेता भी इस दौरान इन्हीं मुद्दों के जरिए जनता के बीच पहुंची। राहुल गांधी ने हर बार जातिगत जनगणना पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।

कांग्रेस के संकल्प पत्र में क्या ?

बीजेपी ने इस बार अपने संकल्प पत्र में तमाम तरह के वादे किए हैं। जिनमें शिक्षा से जुड़े वादे,स्वास्थ्य, सुरक्षा की गांरटी,रोजगार की गारंटी,परिवार से एक सदस्य को रोजगार,किसान पर फोकस के साथ ही आधी आबादी से वादे  किए गए हैं।

Advertisment

बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या ?

वहीं काग्रेंस ने भी अपने वचन पत्र में जनता को लुभाने के लिए बहुत से वादे किए हैं। जिनमें लाड़ली बहनों के लिए पक्का मकान, गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए, धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 3100 रुपए, गरीबों परिवार के बच्चों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,जनजातीय समुदाय के लिए 3 लाख करोड़ रुपए, हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार के अवसर, 13 सांस्कृतिक लोकों का भव्य निर्माण, तेंदूपत्ता प्रतिमानक बोरा 4 हजार रुपए, हर ब्लाक में आईटीआई, 6 नए एक्सप्रेस वे, रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन जैसे वादे कांग्रेस पार्टी ने इस बार किए हैं।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

मप्र चुनाव 2023, चुनावी प्रचार मप्र, मप्र मतदान डेट, बीजेपी-कांग्रेस मप्र, सीएम शिवराज, कमलनाथ, MP Election 2023, Election Campaign MP, MP Voting Date, BJP-Congress MP, CM Shivraj, Kamal Nath,

Advertisment
cm shivraj kamal nath सीएम शिवराज कमलनाथ MP election 2023 election campaign mp मप्र चुनाव 2023 BJP-Congress MP बीजेपी-कांग्रेस मप्र चुनावी प्रचार मप्र MP Voting Date मप्र मतदान डेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें