MP Election 2023: थमा चुनावी शोर अब डोर टू डोर जी हां प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है।चुनाव यानि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व..पर्व है, तो उमंग और उल्लास होना लाजमी है। लेकिन इस उमंग उल्लास के बीच नेताजी कभी स्पीड पकड़ते तो कभी पटरी छोड़ते दिखे।
बुधवार को प्रचार थमने से पहले आखिरी वार भी देखने को मिले। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की धरती से पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला तो कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा।
मोदी जी पर पिक्चर बननी चाहिए: प्रियंका गांधी
मोदी का तो आप पूछए ही मत, मोदी जी का क्या कहना..देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो परमानेंट अपनी ही पीढ़ा में परेशान रहते हैं। कर्नाटक गए लंबी लिस्ट ले गए कि मुझे इतनी गालियां दी हैं। यहां आए यहां पर भी कहने लगे मुझे गालियां दी हैं।
रोते ही रहते हैं.. आपने वो सलमान खान की पिक्चर देखी है तेरेनाम उसमें सलमान खान शुरू से अंत रोते ही रहते हैं। मैं तो कहती हूं मोदी के नाम भी पिक्चर बना देते और उसका नाम रखते मेरे नाम। -कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस की तरफ से आखिरी वार हुआ तो बीजेपी की ललकार भी खूब सुनाई दी। पन्ना के पवई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला। तो सीएम शिवराज ने कन्या विवाह की राशि बढ़ाकर एक लाख और लाडली लक्ष्मी योजना की राशि बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार करने की घोषणा की।
कांग्रेस ने बंद कर दी थी योजनाएं: सीएम शिवराज
कांग्रेस ने मेरी सभी योजनाएं बंद कर दी थी। कन्या विवाह योजना बंद कर दी थी। अब कन्याओं की विवाह राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए दी जाएगी। कांग्रेस तीर्थ दर्शन योजना भी बंद कर दी थी। लेकिन अब रेल से नहीं हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करवाएं जाएंगे। लाड़ली लक्ष्मी पर अब 1 लाख 20 हजार नहीं पूरे 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। -शिवराज सिंह चौहाना मुख्यंमत्री
17 नवंबर को होगा मतदान
17 नवंबर को होने जा रहे मतदान से पहले सियासत मुद्दों से भटकते हुए वार-पलटवार, दिग्गज नेताओं और लोकलुभावन घोषणाओं के इर्द-गिर्द ज्यादा नजर आई। अब देखना होगा कि जनता के मन में कौन घर कर पाया है।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा
CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई
मप्र चुनाव 2023, सीएम शिवराज, कमलनाथ, मप्र चुनाव प्रचार, मप्र वोटिंग डेट, MP Election 2023, CM Shivraj, Kamal Nath, MP Election Campaign, MP Voting Date,