Advertisment

Election big breaking: राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान की तारीख हुई तय

राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान की तारीख हुई तय...Election big breaking: Voting date fixed for Rajya Sabha seats neet

author-image
Bansal News
Election big breaking: राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान की तारीख हुई तय

bhopal:छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है।आपको बता दें कि,10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। और यह मतदान 2 सीटों के लिए होगा।जानकारी दे दें कि छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल  खत्म हो रहा है ।इसलिए ये दो सीटें खाली हो रहीं है।वहीं अगर नतीजों की बात करें तो 10 जून को ही नतीजे आ जाएंगे।  गौरतलब हो कि छत्तीशगढ़ की विधानसभा में संख्याबल के आधार पर  कांग्रेस की सीटें पर्याप्त है।Election big breaking

Advertisment

watch video-

आसानी से समझ लीजिए राज्‍यसभा चुनाव
राज्‍यसभा में हर राज्‍य का कोटा फिक्‍स है। इनमें से एक-तिहाई सीटों पर हर दो साल में चुनाव होते हैं। उदाहरण के तौर पर दिल्‍ली को लीजिए जहां तीन राज्‍यसभा सीटें हैं। यहां की 70 सदस्‍यीय विधानसभा में केवल दो दल- आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) हैं। दोनों दल हर सीट के लिए एक-एक उम्‍मीवार घोषित कर सकते हैं। सीट जीतने के लिए उम्‍मीदवार को तय आंकड़े से ज्‍यादा वोट हासिल करने होते हैं। इसका फॉर्म्‍युला कुछ ऐसा है:

जीत = कुल वोट/(राज्‍यसभा सीटों की संख्‍या+1)+1

यानी दिल्‍ली में राज्‍यसभा चुनाव जीतने के लिए किसी उम्‍मीदवार को (70/4)+1 मतलब जीत के लिए 18.5 वोट (19 वोट) चाहिए होंगे। यहां ध्‍यान में रखने वाली बात यह है कि वोट हर सीट के लिए नहीं पड़ते। ऐसा होता तो केवल सत्‍ताधारी दल के नेता ही जीत पाते। राज्‍यसभा चुनाव में हर उम्‍मीदवार को वरीयता (1, 2, 3, 4, 5 और 6) दी जाती है। अगर 19 या ज्‍यादा सदस्‍य किसी उम्‍मीदवार को पहली वरीयता देते हैं तो उसका चुनाव हो जाता है। मान लीजिए किसी राज्‍य में राज्‍यसभा चुनाव जीतने के लिए 30 वोट चाहिए तो उसका मतलब यह है कि 30 से ज्‍यादा विधायकों/वोटों वाली कोई भी पार्टी अपनी पसंद का सांसद चुन सकती है क्‍योंकि उसके सदस्‍य आमतौर पर अपने उम्‍मीदवार को ही वरीयता देते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें