Advertisment

MP Election 2023: कान्हा नेशनल पार्क में दिखा चुनावी माहौल, बैहर की रानी के दरबार से दिया मतदान का संदेश

बालाघाट। बालाघाट और मंडला जिले में फैला कान्हा नेशनल पार्क। देश और दुनिया के सैलानियों के दिलों में बसने वाला पसंदीदा डेस्टिनेशन है।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: कान्हा नेशनल पार्क में दिखा चुनावी माहौल, बैहर की रानी के दरबार से दिया मतदान का संदेश

बालाघाट। बालाघाट और मंडला जिले में फैला कान्हा नेशनल पार्क। देश और दुनिया के सैलानियों के दिलों में बसने वाला पसंदीदा डेस्टिनेशन है।

Advertisment

यहां के हरे भरे जंगल, जैव विविधता और वन्य प्राणी सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क का इलाका भी चुनावी तैयारियों और धर्म के रंग में रंगा हुआ है।

बैहर विधानसभा क्षेत्र में है कान्हा नेशनल पार्क

इस नई रंगत का केंद्र है बैहर जी हां कान्हा नेशनल पार्क का काफी हिस्सा बैहर विधानसभा क्षेत्र में आता है।

Advertisment

कान्हा नेशनल पार्क की खूबसूरती के साथ ही यहां की आदिवासी संस्कृति की छटा भी निराली है।

publive-image

साथ ही नक्सल आतंक का साया भी यहां हमेशा चिंता का सबब रहा है। अपनी इस खास रिपोर्ट में बताने जा रहा है बैहर की चुनावी तैयारियां के बारे में।

जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सफर की शुरुआत में सबसे पहले बात कान्हा नेशनल पार्क में हुए एक अनूठे आयोजन से।

Advertisment

जहां पार्क के मुक्की गेट पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें सरकारी अमले के अलावा जिप्सी एसोसिएशन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

सबसे पहले 'वोट करेगा बैहर' कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया गया। जहां कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, सीईओ जिला पंचायत समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

यहां आदिवासियों के बीच अधिकारियों ने वोटिंग की अहमियत बताई।

बैगा संस्कृति के रंग में रंगी युवतियों और स्थानीयों को कलेक्टर ने समझाया कि मतदान कितना जरूरी है।

Advertisment

12 किलोमीटर तक निकाली रैली

इसके बाद मुक्की से लेकर बैहर तक लगभग 12 किलोमीटर की रैली निकली। जिसमें प्रशासन के साथ बंसल न्यूज भी मौजूद रहा।

कान्हा नेशनल पार्क के खबसूरत रास्ते से होती हुई यह जागरुकता रैली बैहर पहुंची। जहां बस स्टैंड में कलेक्टर ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई।

माता के दरबार से दिया मतदान का संदेश

इसके बाद बंसल न्यूज आ पहुंचा बैहर की रानी के दरबार में। यहां मां शक्ति की आराधना का अनूठा उत्सव चल रहा है।

देश भर में माता के जितने भी स्वरूपों की आराधना होती है। उन सभी को 251 मूर्तियों के रूप में यहां विराजित किया गया है।

MP-Election-2023

एक-एक मूर्ति और स्वरूप का अपना महत्व है। जिस तन्मयता, लगन और श्रद्धा से यहां विराजी मूर्तियों को तैयार किया गया है।

ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि यह आयोजन प्रदेश के खास आयोजनों में से एक है।

दरबार में पहुंची प्रशासन की टीम

बैहर की रानी का दरबार अलौकिक अनूभूति कराता है। इस भव्य आयोजन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी भी जारी है।

लेकिन चुनावी माहौल में जिस तरह से धार्मिक आयोजनों के सहारे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करने का बीड़ा प्रशासन ने उठाया है वो काबिले तारीफ है।

ये भी पढ़ें:

Sabudana Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट या लंच में खाएं हेल्दी साबूदाना डोसा, ये रही बनाने की रेसिपी

Dussehra 2023: रायपुर पुलिस ने बनवाया रावण का अनोखा पुतला, ‘साइबर रावण’ दिया नाम

World Cup 2023: IND vs NZ मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा मैच

UP News: कांग्रेस से विवाद के बीच अखिलेश यादव की लगी होर्डिंग, सपा अध्यक्ष को बताया देश का भावी प्रधानमंत्री

Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी

बालाघाट न्यूज, कान्हा नेशनल पार्क, मप्र चुनाव 2023, बैहर विधानसभा, बालाघाट जागरुकता कार्यक्रम, बैहर की माता रानी, Balaghat News, Kanha National Park, MP Election 2023, Baihar Assembly, Balaghat Awareness Program, Baihar Ki Mata Rani

balaghat news MP election 2023 kanha national park कान्हा नेशनल पार्क मप्र चुनाव 2023 बालाघाट न्यूज Baihar Assembly Baihar Ki Mata Rani Balaghat Awareness Program बैहर विधानसभा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें