Advertisment

Election 2023 : आज होगा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
deepak
Election 2023 : आज होगा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Gujarat, HP Election 2022 Dates : भारतीय निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में आज सबकी नजर इस पीसी पर होगी।

Advertisment

आपकों बता दें कि 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव की 198 सीटों के लिए 2 चरणों में हुए थे। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 99 सीटों पर तो कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एनसीपी को 1, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटों पर जीत मिली थी। इससे पहले 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थी।

वही हिमाचल प्रदेश की बात करे तो हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2017 में 68 सीटों पर विधानसभा चुनान हुए थे। इसमें बीजेपी को 44 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थीं। तीन सीटों पर अन्य दलों का कब्जा रहा था। वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को कुल 48.8 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को राज्य में 41.7 प्रतिशत वोट मिले थे। तब कांग्रेस ने सवर्ण मतों को अपने पाले में लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार का सहारा लिया था, लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चिंता ये थी कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव हार गए थे।

यह भी बता दें कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है। लेकिन इस बार इन राज्यों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उसके हौंसले बुलंद हैं।

Advertisment
Congress Election Commission election commission of india bjp Aam Aadmi Party AAP election himachal pradesh news Himachal Pradesh News in Hindi Gujarat Election 2022 himachal pradesh election 2022 ECI gujarat election Gujarat News Gujarat Elections gujarat assembly elections himachal pradesh election himachal pradesh elections gujarat assembly election gujarat elections 2022 assembly seat ECI Press conference Election Commission of India Press conference Election Commission PC Election Commission press conference Gujarat News in Hindi Gujarat Vidhansabha Chunaav Himachal Pradesh Elections 2022 Himachal Pradesh vidhansabha Chunaav When Assembly Elections in Gujarat When Assembly Elections in Himachal Pradesh When Elections in Gujarat When Elections in Himachal Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें