Advertisment

Election 2023 Preparation : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कड़े निर्देश, 3 दिन में पूरा करें काम

author-image
Bansal News
Election 2023 Preparation : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कड़े निर्देश, 3 दिन में पूरा करें काम

Election 2023 Preparation विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के आवेदनों का निराकर 3 दिन के अंदर करें। 5 जनवरी 2023 को अंतिम प्रकाशन की सूची जारी की जाएगी। यह आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने के साथ ही परिवर्तन के लिए प्राप्त हुए फार्मों का समय पर निराकरण करने के लिए दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि फोटो निर्वाचक नामावली, फोटोग्राफिकाल सिमिलर एंट्रीज के आवेदनों की समीक्षा भी शीघ्र करें।

Advertisment

राजन ने 26 दिसंबर की तारीख को आवेदनों के निराकरण की डेड लाइन बताई है। इस संबंध में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी ली गई। जिसके बाद उन्होंने कहा कि जिन जिलों का कार्य पीछे छूट गया है व समय पर अपना काम पूरा करें। बैठक में जानकारी दी गई है कि कुल 33.67 लाख आवेदन में से 27.55 लाख आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, वहीं 6.12 लाख आवेदन फिल्हाल पेंडिंग हैं, जिन्हें 26 दिसंबर से पहले पूरे किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में साल 2023 के आखिरी में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसे लेकर निर्वाचन आयोग अभी से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इससे पहले 9 नवंबर 2022 से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जारी है, जिसके तहत 8 दिसंबर आवेदन मंगे गए थे। अब 26 दिसंबर तक इन आवेदनों का निरकरण कर 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है।

mp latest news mp hindi news MP Live news Mp election MP news live mp latest election news mp panchayat election MP election news MP Assembly elections 2023 mp election news today mp assembly election 2023 MP election 2023 bjp election 2023 bjp will win mp in 2023 elections madhya pradesh assembly election 2023 madhya pradesh election 2023 mp bjp election 2023 latest news mp election 2023 live mp elections 2023 mp vidhan sabha election 2023 complete the work in 3 days Election 2023 Preparation Election 2023 Preparation: Strict instructions from the Chief Electoral Officer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें