Advertisment

MP News: कांग्रेस के इस दिग्गज की हार का प्रण पूरा होने पर बुजुर्ग ने कराया मुंडन

पिछोर विधानसभा की काउंटिगं  के बाद राजनैतिक गालियारों में ये चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं कि आखिर 6 बार के विधायक केपी सिंह

author-image
Agnesh Parashar
MP News: कांग्रेस के इस दिग्गज की हार का प्रण पूरा होने पर बुजुर्ग ने कराया मुंडन

शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल की सबसे चर्चित सीट शिवपुरी विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह चुनाव हार गए हैं। वे पिछले 30 साल से लगातार पिछोर से चुनाव जीतते रहे हैं। पिछोर विधानसभा की काउंटिगं  के बाद राजनैतिक गालियारों में ये चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं कि आखिर 6 बार के विधायक केपी सिंह आखिर चुनाव कैसे हार गए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1733090511345394122

केपी सिंह की हार के बाद पिछोर के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना संकल्प पूरा करने के लिए सिर मुड़वाया है।

बुजुर्ग ने लिया था संकल्प

दरअसल, पिछोर में ही रहने वाले गोविंद जिनकी अब उम्र करीब 60 साल से अधिक हो चुकी है। वो बताते है कि साल 2008 में उनके भाई का एक्सीटेंड हुआ था, गोविंद मदद की आश लगाए तत्कालीन विधायक केपी सिंह से मिलने गए थे।

लेकिन केपी सिंह ने बिना कोई मदद किए उल्टा उनका अपमानित किया। इस घटना के बाद गोविंद ने 15 साल पहले ही ये प्रण कर लिया था कि जब भी केपी सिंह हारेगें उसी दिन में अपना सिर मुडवाएंगे। बुजुर्ग ने बताया कि उनका आज ये प्रण पूरा हो गया।

Advertisment

इस शिवपुरी से चुनाव लड़े थे केपी सिंह

बता दें चुनाव से पहले बीजेपी से कांग्रेस शामिल हुए कोलारस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी से तैयारी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने पिछोर से 6 बार के विधायक रहे केपी सिंह को शिवपुरी से अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

देवेंद्र जैन ने 43 हजार वोटों से हराया

कहा जाता है कि केपी सिंह के समर्थक सीट बदलने के लिए दिल्ली तक गए लेकिन सीट नहीं बदली। तमाम घटनाक्रम के बाद जब चुनाव परिणाम आया तो कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह भाजपा के देवेंद्र जैन से करीब 43 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए। जिससे देवेंद्र जैन की जीत से ज्यादा चर्चाएं केपीसिंह की हार की चल रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:

ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ऐव्रेज, इस पिच को मिली ‘अच्छी रेटिंग’

Advertisment

आज की बड़ी खबरें: ICSE 10th-ISC 12th बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द

Aaj Ka Panchang 08 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की एकादशी तिथि का राहूकाल, शुभकाल और दिशाशूल

Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार

Vande Bharat Train: राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के टूटे कांच

Advertisment
shivpuri news शिवपुरी न्यूज़ Shivpuri Assembly KP Singh KP Singh lost the election Pichor News केपी सिंह केपी सिंह चुनाव हारे पिछोर न्यूज शिवपुरी विधानसभा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें