Advertisment

यूपी में अराजकता चरम पर: लखनऊ में दलित से चटवाई पेशाब- फिर कहा हांथ से साफ़ करो, बीमार था बुजुर्ग

Lucknow Dalit Humiliation: पीड़ित बुज़ुर्ग के अनुसार आरोपी ने उन्हें वहाँ जाकर पेशाब की जगह को चाटने (lick) या कम-से-कम हाथ से छूकर साफ़ करने को कहा।

author-image
anurag dubey
यूपी में अराजकता चरम पर: लखनऊ में दलित से चटवाई पेशाब- फिर कहा हांथ से साफ़ करो, बीमार था बुजुर्ग

Lucknow Dalit Humiliation: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाने का मामला सामने आया है। कहा ये जा रहा है कि दलित बुजुर्ग बीमार था वह मंदिर के बगल से गुजर रहा था। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।  
जानकारी के मुताबिक, मामला राजधानी लखनऊ से सटे काकोरी स्थित शीतला माता मंदिर का है घटना सोमवार की बताई जा रही है। दरअसल सोमवार को इसी शीतला माता मंदिर के पास से गुजर रहा था इसी दौरान बुजुर्ग की तबीयत खराब होने लगी, तो मंदिर की सीढ़ियों पर वो बैठ गया और उनकी पेशाब छूट गई। परिवार वालों का कहना है कि उनको सांस की बीमारी है। 

Advertisment

— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) October 21, 2025


अपमानजनक व्यवहार

पीड़ित बुज़ुर्ग के अनुसार आरोपी ने उन्हें वहाँ जाकर पेशाब की जगह को चाटने (lick) या कम-से-कम हाथ से छूकर साफ़ करने को कहा। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्हें पानी से उस जगह को बहा कर “शुद्धि” (purification) करने के लिए मजबूर किया गया।वहीं आरोपी का दावा है कि उन्होंने उन्हें चाटने को नहीं कहा, बल्कि केवल उस जगह को हाथ से छूने को कहा था।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, पंचमुखी डोली के साथ बाबा ने किया प्रवेश

कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना के शिकार बुज़ुर्ग ने अपने वंशजों की मदद से अगले दिन Kakori Police Station में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी स्वामी कंट को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act (एससी/एसटी अपराध अधिनियम) के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना करीब शाम 7 बजे के आसपास हुई थी और जांच जारी है। 

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]Image FIR COPY[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]Image FIR COPY[/caption]

सामाजिक-राजनीतिक प्रतिक्रिया

यह घटना उस समय सामने आई है जब दलित समुदाय (Dalit community) व अन्य पिछड़े वर्गों (Backward classes) के प्रति सामाजिक भेदभाव (social discrimination) को लेकर संवेदनशीलता बनी हुई है। विपक्षी दलों ने इसे “मानवता पर कलंक” (blot on humanity) बताया है।समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख Akhilesh Yadav ने कहा है कि “गलती किसी की भी हो, उसे इतना अपमानजनक दंड नहीं मिलना चाहिए”। 

Advertisment

Gold Rate Today: सोने-चांदी में आई गिरावट, जानें क्या है अपने शहर में सोने-चांदी का भाव 

रत में आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट (24K Gold Rate) सोने का दाम ₹12,720 प्रति ग्राम, 22 कैरेट (22K Gold Rate) का ₹11,660 प्रति ग्राम और 18 कैरेट (18K Gold Rate) का ₹9,540 प्रति ग्राम है। यह गिरावट पिछले दिन की तुलना में क्रमशः ₹338, ₹310 और ₹254 प्रति ग्राम रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow Dalit humiliation Kakori temple incident उत्तर प्रदेश दलित उत्पीड़न Dalit elder abuse Uttar Pradesh Sheetla Mata Temple Lucknow incident SC/ST Act arrest Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें