Advertisment

ELDER LINE: फोन घुमाओं सुरक्षा पाओं, वरिष्ठ नागरिकों की मदद करेगी 'एल्डर लाइन', जानिए कैसे?

ELDER LINE: फोन घुमाओं सुरक्षा पाओं, वरिष्ठ नागरिकों की मदद करेगी 'एल्डर लाइन', जानिए कैसे? ELDER LINE: Get security by phone, Elder Line will protect senior citizens nkp

author-image
Bansal Digital Desk
ELDER LINE: फोन घुमाओं सुरक्षा पाओं, वरिष्ठ नागरिकों की मदद करेगी 'एल्डर लाइन', जानिए कैसे?

नई दिल्ली। सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने देश की पहली ऑल इंडिया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 को जारी किया है। इस हेल्पलाइन का नाम रखा गया है "एल्डर लाइन"। वरिष्ठ नागरिक इस हेल्पलाइन की मदद से अपनी पेंशन से संबंधित जानकारी और कानूनी मामलों पर जानकारी ले सकेंगे।

Advertisment

दुर्व्यवहार होने पर भी ले सकते हैं सहायता

इसके अलावा घर में होने वाले दुर्व्यवहार के मामलों में भी वे मदद ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन नंबर बेसहारा बुजुर्गों के लिए भी एक मदद का साधन बनेगा। सरकार का मकसद है कि वे इस हेल्पलाइन के जरिए सभी सीनियर सिटीजन की मदद कर सकें और उनकी चिंताओं को दूर कर सकें। इस हेल्पलाइन की सहायता से बुजुर्गों के जीवन से जुड़ी हर छोटी-मोटी परेशानी का भी हल हो सकेगा।

टाटा ट्रस्ट ने की थी इस हेल्पलाइन की शुरूआत

बतादें कि देश में सबसे पहले इस हेल्पलाइन की शुरूआत टाटा ट्रस्ट द्वारा किया गया था। साल 2017 में तेलंगाना सरकार की मदद से इसे शुरू किया गया था। साथ ही इसमें हैदराबाद की विजयवाहिनी चैरिटेबल फाउंडेशन ने भी अपना सहयोग दिया था। तेलंगाना में इस हेल्पलाइन की सफलता को देखते हुए अब इसे देश के 17 राज्यों में शुरू किया गया है। बतादें कि पिछले 4 महीनों में इस हेल्पलाइन पर 2 लाख से ज्यदा कॉल मिले हैं और 30 हजार से ज्यादा सीनियर सिटीजन की मदद की गई है। इसमें 23 प्रतिशत लोगों की शिकायत पेंशन से संबंधित थी।

2050 तक 20 प्रतिशन आबादी बुजुर्ग हो जाएगी

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में साल 2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20 प्रतिशत तक हो सकती है। इस आयु वर्ग के लोगों में कई तरह की परेशानियां होती हैं। इसमें शारीरिक परेशानी से लेकर मानसिक, भावनात्मक और कानूनी पेरशानियां शामिल है। ऐसे में इस हेल्पलाइन की सहायता से सीनियर सिटीजन को बेहतर मदद देने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment
ELDER LINE ELDER LINE KYA HAI ELDER LINE TOLL FREE NO. 14567 ELDER LINE TOLL FREE NO. KYA HAI HELPLINE 14567 HELPLINE ELDER LINE HELPLINE FOR SENIOR CITIZE HELPLINE FOR SENIOR CITIZEN HELPLINE STARTED IN 17 STATES SENIOR CITIZEN HELPLINE INDIA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें