Sanjay Raut: शिवसेना (उद्वव गुट) के सांसद संजय राउत के एक बयान ने सभी को हैरान कर दिया है। राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक गैंगस्टर को उन पर हमला करने की ‘सुपारी’ दी है।
संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में इसकी जानकारी दी है। पत्र में राउत का कहना है कि उनपर जल्द हमला हो सकता है। पत्र में उन्होंने कहा, “मुझे सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों और उनके गुंडों से कई धमकी भरे फोन आए हैं। मैंने आपको पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया है। आज मुझे अपने सूत्रों से पता चला कि सांसद श्रीकांत शिंदे, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं, ने एक बयान दिया है। मुझ पर हमला करने का ठेका लिया और ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को काम सौंपा। ”
राउत ने कहा, “मैंने यह भी बताया कि राजा ठाकुर जल्द ही मुझ पर हमला करेंगे। हालांकि मैं सांसद और सामना का कार्यकारी संपादक और शिवसेना नेता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इस बारे में आपको सूचित करना मेरी जिम्मेदारी है।” साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में सरकार बदलने के बीच उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।
जानिए कौन है गैंगस्टर राजा ठाकुर
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, रविचंद ठाकुर उर्फ राजा ठाकुर पर और उसके गिरोह पर हत्या के कई आरोप हैं। मुंबई के ठाणे, कलवा और मुंब्रा इलाके में उनका खासा दबदबा है।
उसे 2011 में एक अन्य गैंगस्टर दीपक पाटिल की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हालांकि अप्रैल, 2019 में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया था।
ठाकुर को अक्टूबर, 2019 में पुलिस के सामने पेश किए बिना फरार होने के आरोप में फिर से पकड़ा गया था। मराठी अखबार लोकसत्ता के अनुसार, बाद में उन्हें फिर से जमानत पर रिहा कर दिया गया और एकनाथ समूह में रखा गया। ठाकुर ने हाल ही में एकनाथ और श्रीकांत शिंदे दोनों के जन्मदिन को साथ में मनाने के लिए कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिस अवसर पर उसने बधाई देने के लिए शहर भर में पोस्टर भी लगाए थे।