Advertisment

Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे का बयान, बोले- योजना नहीं बदली होती तो आज सेना में अपनी सेवाएं दे रहा होता

शिंदे ने कहा कि लखनऊ जाते समय रास्ते में उन्हें हरियाणा के रोहतक में एक शादी में शामिल होने के लिए अपने दोस्त हरि परमार का निमंत्रण याद आया.

author-image
Lokesh Rajput
Maharashtra News: शिंदे ने मानसून के दौरान ठाणे में सड़कों का लिया जायजा, राकांपा ने उठाए सवाल

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण के लिए जाते समय अपनी योजना बीच में नहीं बदली होती तो वह शायद आज भारतीय सेना में सेवा दे रहे होते. शिंदे (59) ने अविभाजित शिवसेना से अलग होकर पिछले वर्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाई थी और स्वयं मुख्यमंत्री बने थे.

Advertisment

शिंदे का कहना है कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. शिंदे ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के साथ 'एबीपी माझा' को दिए संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि उन्हें भारतीय सेना के लिए चुना गया था और उन्हें लखनऊ में प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गया था. शिंदे ने कहा कि लखनऊ जाते समय रास्ते में उन्हें हरियाणा के रोहतक में एक शादी में शामिल होने के लिए अपने दोस्त हरि परमार का निमंत्रण याद आया.

इस तरह राजनीति में की एंट्री

शिंदे रास्ता बदलकर दिल्ली से रोहतक पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी में शामिल होने के बाद तीन-चार दिनों के बाद, जब वह लखनऊ में प्रशिक्षण सुविधा केंद्र में पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उन्हें दोबारा एक नए ‘वारंट’ के साथ आना होगा. शिंदे ने कहा कि जब वह मुंबई लौटे तो वहां दंगे हो रहे थे और उन्होंने सेना में भर्ती होने का मामला ज्यों का त्यों छोड़ दिया. फिर राजनीति में आए और इसमें सफल हो गए.

मुख्यमंत्री ने यह भी याद किया कि रोहतक में शादी के दौरान एक मेहमान ने अपनी बात रखने और समारोह में शामिल होने के लिए उनकी तारीफ की थी. शिंदे ने कहा, ‘‘अब भी मैं अपनी बात पर कायम रहता हूं और यह हमेशा मेरे रवैये और दृष्टिकोण में देखा जा सकता है’’.

Advertisment

शिंदे ने कहा कि वह सामाजिक कार्यों और राजनीति में अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण अपने परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं दे सके और उनकी पत्नी ने सभी का ध्यान रखा तथा यह सुनिश्चित किया कि उनका बेटा (श्रीकांत शिंदे) बड़ा होकर एक सफल चिकित्सक और राजनेता बने. श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं. शिंदे ने कहा कि वह सेना में शामिल नहीं हो सके, लेकिन एक 'शिव सैनिक' बने.

ये भी पढ़ें:

MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Advertisment
Politics eknath shinde cm eknath shinde eknath shinde statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें