हाइलाइट्स
- एकलव्य स्कूल का बोर खराब
- नाली का गंदा पानी पीने को मजबूर बच्चे
- 417 बच्चोंं के लिए एक वॉशरूम
- एक साल में जर्जर हुआ स्कूल भवन
महासमुंद। Mahasamund News: जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में बच्चे गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। बताया जा रहा है बीते 3-4 दिन से स्कूल का बोर खराब है। जिसके चलते बच्चे पास से गुजर रही नाली से पानी भरकर स्कूल में ला रहे हैं।
इतना ही नहीं, स्कूल में साफ टॉयलेट भी नहीं है। जबकि यहां 417 आदिवासी बच्चों के नाम दर्ज है। जो अव्यावस्थाओं के बीच पढ़ाई कर रहे हैं। पानी के लिए तुमगांव पंचायत के टैंकर से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसके बाद भी बच्चों को साफ पानी नहीं मिल रहा है।
इस कारण गंदा पानी पीने के लिए मजबूर बच्चे
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में दो- तीन दिनों से स्कूल का बोर खराब है। इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जिसके चलते बच्चे स्कूल के पास से गुजरने वाली नाली से बाल्टी में पानी भरकर उपयोग कर रहे हैं।
प्रशासन नहीं कर पा रहा समाधान
एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल को 23 जून 2022 को नए भवन में शिफ्ट किया गया है। एक साल बीत जाने के बाद भी स्कूल में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। प्रशासन इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाया है। स्कूल को ड्राई एरिया में बनाया गया है। इसके साथ ही यहां वाटर सोर्स के लिए कोई सर्वे तक नहीं किया गया।
एक साल में जर्जर हुआ भवन
स्कूल के नए भवन को बने महज एक साल हुआ है। जिसके बाद भी वॉशरूम और कमरे जर्जर होग गया हैं। वॉशरूम कर सफाई नहीं होने से दुर्गंध आने गली है। इसका सीधा असर स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है।