Eklavya School Principal Suspended: मैनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए 12 किलोमीटर पैदल मार्च कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। छात्रों ने प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। यह पहली बार नहीं था जब छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले भी दो बार कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी। अब कलेक्टर ने छात्रों ने की मांग पर मानते हुए, प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।
खरगोन: बंसल न्यूज की खबर का असर, आदर्श एकलव्य स्कूल की प्रिंसिपल को हटाया, प्रिंसिपल प्रवीणा दाहिया को हटाया गया#Khargone #MadhyaPradesh #MPNEWS #news #school pic.twitter.com/8xynbbK9HZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 26, 2025
विरोध के बाद प्राचार्य निलंबित
छात्र-छात्राओं के विरोध और कलेक्टर के आदेश पर प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की।प्राचार्य के निलंबन के आदेश के बाद छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रशासन की ओर से यह कदम छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उठाया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर जांच के आदेश
कलेक्टर ने छात्रों के लगाए आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच सहायक आयुक्त द्वारा की गई, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई। छात्रों का कहना है कि यह उनकी सामूहिक एकता और दृढ़ता का परिणाम है।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : PCC चीफ Jitu Patwari ने Congress कार्यालय में फहराया तिरंगा, ले लिया ये बड़ा संकल्प.!