Advertisment

Ekadashi in July 2024: जुलाई माह में कब रखा जाएगा योगिनी एकादशी, जानें मुहूर्त और विधि

Ekadashi in July 2024: जुलाई माह में कब रखा जाएगा योगिनी एकादशी, जानें मुहूर्त और विधि Ekadashi in July 2024: When will Yogini Ekadashi be observed in the month of July, know the auspicious time and method jyotish astrology hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ekadashi in July 2024: जुलाई माह में कब रखा जाएगा योगिनी एकादशी, जानें मुहूर्त और विधि

Ekadashi in July 2024: सभी व्रतों में एकादशी के व्रत को सबसे खास माना जाता है। आषाढ़ का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप भी आषाढ़ माह में आने वाली योगिनी एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि योगिनी एकादशी का व्रत जुलाई में कब आएगा। साथ ही इस व्रत का मुहूर्त और महत्व क्या।

Advertisment

योगिनी एकादशी व्रत का महत्व

​हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्तित सच्ची श्रद्धा और सच्चे मन से एकादशी का व्रत करते हैं उनके जीवन में आर्थिक समस्याओं दूर होती है। इसलिए यदि आपके जीवन में भी आर्थिक समस्याएं हैं तो आपको इस व्रत लोगों को जरूर रखना चाहिए।

महीने में दो बार आती है एकादशी

हिन्दू पंचांग के अनुसार एकादशी का व्रत महीने में दो बार आता है। यानी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में दो बार आती है। एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि यानी भगवान विष्णु नारायण और माता-लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा—अर्चना करने से शुभ फल और धन की प्राप्ति होती है।

हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत ही अधिक महत्व होता है। एकादशी तिथि को बेहद ही शुभ माना जाता है। एक कृष्ण पक्ष में तथा दूसरी शुक्ल पक्ष में एकादशी आती है। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक एकादशी के पावन पर्व पर जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु नारायण और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

Advertisment

योगिनी एकादशी व्रत मुहूर्त

योगिनी एकादशी व्रत का मुहूर्त जुलाई में आएगी। महीने में पड़ने वाली एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त। जुलाई के महीने में योगिनी एकादशी और देव शयनी एकादशी पड़ेगी।

जुलाई में योगिनी एकादशी 2024 व्रत और मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2024 Kab Hai) की बात करें तो हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी 1 जुलाई को सुबह 10:26 से शुरू होगी जो दूसरे दिन 2 जुलाई को सुबह 8:42 पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 2 जुलाई को व्रत रखा जाएगा।

योगिनी एकादशी व्रत कैसे करें – How to Do Varuthini Ekadashi

सभी एकादशी व्रतों की तरह योगिनी एकादशी के व्रत के लिए साधक-साधिका उपवास रखते हैं। साधक-साधिका दशमी तिथि को स्नान-ध्यान कर केवल एक बार ही भोजन करते हैं। फिर यह एकादशी व्रत द्वादशी तिथि को सूर्योदय तक चलेगा।

Advertisment

मान्यता के अनुसार, एकादशी के उपवास से तन और मन की शुद्धि हो जाती है। चूंकि वरुथिनी एकादशी का व्रत चढ़ती गर्मी के मौसम में होता है, इसलिए यह एकादशी काफी मुश्किल व्रतों में से एक मानी जाती है।

यह भी पढ़ें:

Airtel New Plans List: एयरटेल कस्टमर्स को बड़ा झटका, जियो के बाद अब कंपनी ने भी बढ़ाई कीमत, इस दिन से लागू

Vastu Tips: परिवार के लोगों को आता है गुस्सा, कहीं आपके घर का वास्तु दोष तो नहीं इसका कारण

Advertisment

Lady Finger Side Effect: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी! फायदे की जगह कर जाएगी नुकसान, जानें क्यों और कैसे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें