/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Yogini-Ekadashi-2024.webp)
Ekadashi in July 2024: सभी व्रतों में एकादशी के व्रत को सबसे खास माना जाता है। आषाढ़ का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप भी आषाढ़ माह में आने वाली योगिनी एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि योगिनी एकादशी का व्रत जुलाई में कब आएगा। साथ ही इस व्रत का मुहूर्त और महत्व क्या।
योगिनी एकादशी व्रत का महत्व
​हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्तित सच्ची श्रद्धा और सच्चे मन से एकादशी का व्रत करते हैं उनके जीवन में आर्थिक समस्याओं दूर होती है। इसलिए यदि आपके जीवन में भी आर्थिक समस्याएं हैं तो आपको इस व्रत लोगों को जरूर रखना चाहिए।
महीने में दो बार आती है एकादशी
हिन्दू पंचांग के अनुसार एकादशी का व्रत महीने में दो बार आता है। यानी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में दो बार आती है। एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि यानी भगवान विष्णु नारायण और माता-लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा—अर्चना करने से शुभ फल और धन की प्राप्ति होती है।
हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत ही अधिक महत्व होता है। एकादशी तिथि को बेहद ही शुभ माना जाता है। एक कृष्ण पक्ष में तथा दूसरी शुक्ल पक्ष में एकादशी आती है। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक एकादशी के पावन पर्व पर जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु नारायण और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
योगिनी एकादशी व्रत मुहूर्त
योगिनी एकादशी व्रत का मुहूर्त जुलाई में आएगी। महीने में पड़ने वाली एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त। जुलाई के महीने में योगिनी एकादशी और देव शयनी एकादशी पड़ेगी।
जुलाई में योगिनी एकादशी 2024 व्रत और मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2024 Kab Hai) की बात करें तो हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी 1 जुलाई को सुबह 10:26 से शुरू होगी जो दूसरे दिन 2 जुलाई को सुबह 8:42 पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 2 जुलाई को व्रत रखा जाएगा।
योगिनी एकादशी व्रत कैसे करें – How to Do Varuthini Ekadashi
सभी एकादशी व्रतों की तरह योगिनी एकादशी के व्रत के लिए साधक-साधिका उपवास रखते हैं। साधक-साधिका दशमी तिथि को स्नान-ध्यान कर केवल एक बार ही भोजन करते हैं। फिर यह एकादशी व्रत द्वादशी तिथि को सूर्योदय तक चलेगा।
मान्यता के अनुसार, एकादशी के उपवास से तन और मन की शुद्धि हो जाती है। चूंकि वरुथिनी एकादशी का व्रत चढ़ती गर्मी के मौसम में होता है, इसलिए यह एकादशी काफी मुश्किल व्रतों में से एक मानी जाती है।
यह भी पढ़ें:
Vastu Tips: परिवार के लोगों को आता है गुस्सा, कहीं आपके घर का वास्तु दोष तो नहीं इसका कारण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें