Advertisment

CG Naxalites Surrender: बस्तर में जवानों के खौफ से 18 नक्सलियों ने डाले हथियार, 2 दिन पहले ही 6 ने किया था सरेंडर

CG Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के अभियान के चलते 18 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।

author-image
Bansal news
CG Naxalites Surrender: बस्तर में जवानों के खौफ से 18 नक्सलियों ने डाले हथियार, 2 दिन पहले ही 6 ने किया था सरेंडर

हाइलाइट्स

  • बस्तर में 18 नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे नक्सली 
  • इससे पहले 6 नक्सली भी कर चुके हैं सरेंडर
Advertisment

CG Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते 18 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया (CG Naxalites Surrender) है।

बड़े नेताओं के लिए करते थे काम

नक्सली इलाकों में पुलिस का खौफ बना हुआ है। यहां लगातार नक्सली सरेंडर (CG Naxalites Surrender) कर रहे हैं, अब दंतेवाड़ा पुलिस के सामने मारे जाने के डर से 18 और नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। इनमें ज्यादातर नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे, जो कि कई बड़े नेताओं के लिए काम करते थे।

बता दें कि कांकेर और बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों (CG Naxalites Surrender) के कोर इलाके में घुसकर बड़े कैडर्स को मार गिराया। अब नक्सलियों के छोटे कैडर्स में भी मारे जाने का डर बना हुआ है।

Advertisment

नक्सलियों ने क्यों डाले हथियार?

सरेंडर करने वाले नक्सलियों (CG Naxalites Surrender) का कहना है कि संगठन में रहकर वे मारे जा सकते थे। उन्हें अपना परिवार भी चलाना है। इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया।

इन्होंने किया सरेंडर

सरेंडर करने वाले नक्सली (CG Naxalites Surrender) बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की व्यवस्था करना, सड़क काटना, रेकी करना, हत्या करना, IED प्लांट करने जैसी वारदातों में शामिल थे।

हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून ‘‘ए’’ सेक्शन का कमांडर से लेकर डिप्टी कमांडर समेत कई सदस्यों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए।

Advertisment

हिड़मा ओयाम: हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून ‘‘ए’’ सेक्शन का कमांडर

कुमारी सामबती ओयाम: हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन का डिप्टी कमांडर

गंगी मड़काम: ककाड़ी पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष

केसू मड़काम हुर्रेपाल: पंचायत सीएनएम सदस्य

कमलू ओयाम: हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य

सुरेश ओयाम: हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य

आयतु कलमू: हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य

सन्नू ओयाम: हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य

मनीराम पोड़ियाम: हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य

सुखराम ताती: हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य

पाण्डू मुचाकी: हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य

बामन मुचाकी: हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य

बुधराम कुंजाम: हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य

राजू ओयाम: हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य

कुमारी हुंगी: हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य

लक्ष्मण कुंजाम: हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य

सोमलू उर्फ सोमडू ताती: हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य

राजु लेकाम: फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य

2 दिन पहले ही 6 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

बता दें कि 2 दिन पहले ही बस्तर के किस्टाराम और कोंटा एरिया कमेटी में सक्रिय 6 नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सरेंडर (CG Naxalites Surrender) कर दिया था। इनमें 3 महिलाएं शामिल थीं।

इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए 19 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इनमें से 1 पर 5 लाख, 3 पर 4-4 लाख और 2 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था।

Advertisment

16 अप्रैल को मारे गए थे 29 नक्सली

16 अप्रैल को छोटेबेटिया पुलिस थाना क्षेत्र के बीनागुंडा-कोरागुट्टा जंगलों के पास नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इससे पहले बीजापुर की मुठभेड़ में भी 13 नक्सली मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: 

CG News: छेड़खानी रोकने के लिए पिता ने हटाई बेटी की व्हाट्सएप से डीपी, मनचलों ने कर दिया कटर से हमला

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार, आगामी 5 दिनों में बढ़ सकता है तापमान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें