Advertisment

Delhi News: तीस हजारी फायरिंग कांड में आठ वकीलों को मिली जमानत, एडवोकेट्स दो समूहों में हुई थी भिड़ंत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक सत्र अदालत ने तीस हजारी जिला अदालत (Tis Hazari Court) परिसर में वकीलों के बीच झगड़े के दौरान हुई।

author-image
Bansal news
Coal Scam: कांग्रेस पूर्व राज्यासभा सदस्य पर आरोप तय, इस दिन सजा पर होगी बहस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की एक सत्र अदालत ने तीस हजारी जिला अदालत (Tis Hazari Court) परिसर में वकीलों के बीच झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आठ वकीलों को गुरुवार को जमानत दे दी। पुलिस ने दावा किया कि पांच जुलाई को वकीलों के दो समूहों के बीच झड़प के दौरान अदालत परिसर में गोलियां चलाई गईं।

Advertisment

मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को
अदालत के सूत्रों ने बताया कि एक मजिस्ट्रेट अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा तीन सितंबर को दायर आरोप पत्र पर मंगलवार को संज्ञान लिया था। उन्होंने बताया कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट चतिंदर सिंह ने मामले का संज्ञान लेने के बाद मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर के लिए तय कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन सिंह राजावत ने गुरुवार को आठ आरोपी अधिवक्ताओं - शिव राम पांडे, ललित शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन सांगवान, राहुल शर्मा, रवि गुप्ता, अमन सिंह और जितेश खारी को जमानत दे दी।

अदालत ने क्या कहा
उन्हें 50,000 रुपये के जमानती बांड और इतनी ही राशि के निजी मुचलके जमा कराने का भी आदेश दिया गया। अदालत ने कहा, ''मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है और इसमें काफी समय लगेगा।'' अदालत ने कहा कि आरोपी करीब 90 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं और मामले में आरोप पत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है।

यह मामला आठ आरोपियों और कुछ अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत सब्जी मंडी पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी से उपजा है। बता दें कि  5 जुलाई को तीस हजारी अदालत में वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे और गोलीबारी की थी। इतना ही नहीं इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Places to Visit in Kullu: सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूर घूमें कुल्लू में ये 4 जगह

World Smile Day 2023: एक सच्ची मुस्कान करती है दवा का काम, जानिए कैसे हुई विश्व मुस्कान दिवस की शुरुआत

Aaj Ka Panchang: महालक्ष्मी पर बन रहा है ये विशेष योग, पढ़ें राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Advertisment

YouTuber’s Village: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है, 40 से ज्यादा यूट्यूबर, हर महीने कमा रहें 30 से 40 हजार रुपए, पढ़े पूरी खबर

Mahakal Lok Phase 2: महाकाल लोक फेज 2 का सीएम शिवराज ने किया लोकार्पण, उज्जैन में दिवाली जैसा नजारा

is Hazari Court Tis Hazari Court Firing Case Tis Hazari Court Firing In Hindi Tis Hazari Court Firing Incident Tis Hazari Court Firing Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें