/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Eid-ul-Fitr-Shopping-2024.jpg)
Eid 2024 Photo Gallery Bhopal Market: माह-ए-रमजान अपने अंतिम पड़ाव पर है। अगले कुछ दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों में अब लोग मशरूफ हो गए हैं।
रविवार को भोपाल शहर के विभिन्न बाजार खरीदी बिक्री से सजे रहे हैं। इस दिन स्थाई बाजारों के अलावा ईद के अस्थाई बाजारों में खरीदारों की भीड़ दिखाई दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/01-CHAAR-BATTI-CHAURAHA-BHOPAL-1-839x559.jpg)
रमजान माह में लगने वाले खास संडे मार्केट में भी रविवार को खासी भीड़ दिखाई दी। रमजान का आखिरी बाजार और ईद का त्योहार करीब होने से लोग अपनी जरूरत का सामान लेने यहां उमड़े थे। सस्ता और जरूरत का हर सामान एक ही जगह मिल जाने के चलते लोगों का हुजूम यहां दिखाई देता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/03-CHOK-AND-NADEEM-ROAD-BAZAR-2-839x559.jpg)
घरेलू उपयोग के विभिन्न सामान किफायती दाम पर मिल जाने के लिए पसंद किया जाने वाला ये बाजार रमजान के रविवारों में खास खरीदी बिक्री से सजा दिखाई दे रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/03-CHOK-AND-NADEEM-ROAD-BAZAR-1-839x559.jpg)
जूते, चप्पल, कपड़े, बेल्ट, मोबाइल एक्सेसिरिज का भोपाल अब बड़ा बाजार हो चुका है। रमजान माह में हर जगह खासी भीड़ बनी हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/EID-KHARIDDARI-1-839x559.jpg)
ईद की सेवइयां और शीर खुरमा तैयार करने के लिए भी लोगों ने बाजार का रुख किया है। इसके लिए मंगलवारा का थोक किराना बाजार और जुमेराती बाजार लोगों की पसंद बना हुआ है। ड्राई फ्रूट्स और ईद के विभिन्न पकवानों के लिए सामान खरीदने लोग इन बाजारों में पहुंच रहे हैं। देर रात तक यहां खरीद-फरोख्त का सिलसिला जारी रहता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/EID-KHARIDDARI-2jpg-839x559.jpg)
लोगों ने अपनी ईद की तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
भोपाल से मोहम्मद औसाफ की रिपोर्ट।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us