Advertisment

भोपाल में ईद-उल-फितर पर अमन-चैन की दुआ: काली पट्टी बांधकर नमाज की अदा, फलस्तीन के समर्थन में बैनर, देखें फोटोज

Eid-ul-Fitr 2025 Celebration in Bhopal; भोपाल में ईद-उल-फितर पर अमन-चैन की दुआ: काली पट्टी बांधकर नमाज की अदा, फलस्तीन के समर्थन में बैनर

author-image
Kushagra valuskar
भोपाल में ईद-उल-फितर पर अमन-चैन की दुआ: काली पट्टी बांधकर नमाज की अदा, फलस्तीन के समर्थन में बैनर, देखें फोटोज

Eid-ul-Fitr 2025 Celebration in Bhopal: देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया गया। सुबह से ही अकीदतमंद नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे।

Advertisment

भोपाल की ताज उल मसाजिद, जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर देश और प्रदेश में शांति व खुशहाली की दुआ मांगी गई।

भोपाल के ईदगाह पर मुख्य नमाज सुबह 7:30 बजे अदा की गई। हर साल की तरह इस बार भी नमाज का ऐलान तोप से गोला दागकर किया गया।

publive-image

नमाज से पहले शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैरेक्टर और क्वालिटी पैदा करो, नशे से दूर रहो। हलाल-हराम में फर्क समझो। उन्होंने लोगों से अपने रोजमर्रा के खर्चे कम करने और बच्चों की अच्छी शिक्षा पर जोर देने की सलाह दी।

Advertisment

publive-image

ताज उल मसाजिद में अमन-शांति की दुआ

भोपाल की ताज उल मसाजिद में नमाज के दौरान मौलाना हसन साहब ने देश व दुनिया में शांति की प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने उन मासूमों की रिहाई के लिए भी दुआ मांगी, जो झूठे मामलों में जेल में बंद हैं।

publive-image

फलस्तीन के समर्थन में युवाओं ने दिखाया एकजुटता

भोपाल के ईदगाह के बाहर कुछ युवाओं ने फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े होकर अपनी एकजुटता दिखाई। नमाज के बाद फलस्तीन के लोगों के लिए विशेष दुआ भी मांगी गई।

publive-image

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

भोपाल की ईदगाह और अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ने आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का शांतिपूर्ण विरोध किया।

Advertisment

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल के खिलाफ मौन विरोध करने की अपील की थी। बोर्ड का कहना है कि अगर यह बिल पास हो गया, तो मस्जिदें, दरगाहें, मदरसे और कब्रिस्तान जैसी संपत्तियों पर समुदाय का अधिकार खत्म हो सकता है।

वक्फ संशोधन बिल क्या है?

नए वक्फ संशोधन बिल के अनुसार,  वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी।

जब तक वक्फ को दान में जमीन नहीं मिलती, तब तक वह उसकी संपत्ति नहीं मानी जाएगी, भले ही उस पर मस्जिद बनी हो।

Advertisment

publive-image

publive-image

(सभी फोटो : मोहम्मद औसाफ)

यह भी पढ़ें-

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में 4 दिन तक रहेगी बारिश-आंधी की दस्तक

मौसम विभाग के मुस्लिम कर्मचारी ने ट्रांसफर पर HC का दरवाजा खटखटाया: अदालत ने कहा- धर्म के नाम पर याचिका गलत

Eid-ul-Fitr celebrations Madhya Pradesh Eid-ul-Fitr celebrations Bhopal Bhopal Eid prayers 2025 Taj-ul-Masajid Bhopal Eid namaz Eid-ul-Fitr India news updates Palestine support in Bhopal Eid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें