रिपोर्ट: आदित्य शर्मा
शाजापुर। Eid ul fitr 2023: शहर में अमन शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ ईद का त्योहार मुस्लिम भाइयों ने मनाया। नगर के गिरवर रोड़ पर स्थित ईदगाह में ईद पर खुदा की इबादत में हजारों सिर झुके। तय समय पर ईदगाह पर नमाज अदा की और देश में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई। समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ ईद का पर्व मनाया और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
Weekly Horoscope 24-30 April 2023: मिथुन राशि के पास आते-आते रुकेगा धन, क्या कहती है आपकी राशि
अमन शांति की प्रार्थना की — Eid ul fitr 2023:
नगर के स्थानीय गिरवर रोड़ स्थित ईदगाह मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। इस दौरान शहर काजी मोहसिन उल्ला ने मस्जिद में ईद की नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद सभी समाजजनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद व बधाइयां दी। ईद के पावन मौके पर नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के सदस्यों ने देश में अमन व शांति के लिए प्रार्थना भी की।
Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण
साफा पहनाकर किया स्वागत — Eid ul fitr 2023:
जिला प्रशासन की ओर से शहर काजी मोहसिन उल्ला व एहसान उल्ला का कलेक्टर किशोर कन्याल व एसपी यशपालसिंह राजपूत ने साफा पहनाकर पुष्पहारों से स्वागत किया। पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने भी शहर काजी का पुष्पहार से स्वागत करते हुए शाल पहनाई। इस दौरान मौके पर एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार मधु नायक, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, विधायक प्रतिनीधि आशुतोष शर्मा सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।