Advertisment

Eid Ul Adha 2023: इस बकरीद अपनाएं तेजस्वी प्रकाश के ये एथनिक लुक्स, लगेगें खुबसूरती में चार चांद

author-image
Bansal News
Eid Ul Adha 2023: इस बकरीद अपनाएं तेजस्वी प्रकाश के ये एथनिक लुक्स, लगेगें खुबसूरती में चार चांद

नई दिल्ली Eid Ul Adha 2023 बकरीद का मौका है और इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई नया ट्राय करते ही है ऐसे में आप भी इस मौके को लेकर तैयार कर रहे है तो आपको टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के फैशन लुक्स खुश कर सकते है। यहां पर आइए जानते है बेहतरीन एथनिक लुक्स

Advertisment

आइए नजर डालते है तेजस्वी के बेहतरीन लुक की 

1- ज्वेलरी के साथ ट्राय करें एथनिक आउटफिट

यहां पर एक्ट्रेस तेजस्वी का लुक एथनिक लग रहा है तो वहीं पर अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ज्वेलरी भी कैरी किया है। आप भी इस बकरीद पर तेजस्वी प्रकाश के इस एथनिक लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं, जिससे आपकी खूबसूरती निखर कर आएगी।

publive-image

पर्पल साड़ी में ढाया कहर

पर्पल कलर की साड़ी में तेजस्वी प्रकाश सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। उन्होंने बालों को पोनी किया है। पार्टी या फंक्शन के लिए आप भी यह लुक ट्राई कर सकते हैं।

publive-image

सीजलिंग लुक करेगें ट्राय आप

अगर आप बकरीद के त्योहार पर क्लासी और डिफरेंट लुक चाहते हैं, तो एक्ट्रेस के इस सीजलिंग लुक को फॉलो कर सकते हैं। जिससे हर कोई आपकी लुक की तारीफ करेगा।
Advertisment

publive-image

किसी अप्सरा से कम नहीं लगेगें आप

फ्यूशिया कलर की ब्लाउज और ग्रीन साड़ी में तेजस्वी प्रकाश किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए ज्वेलरी कैरी किया है और बालों को पोनीटेल बनाया है। एक्ट्रेस का यह लुक भी त्योहार के लिए परफेक्ट है।

पढ़ें ये खबर भी-

Advertisment
fashion eid 2023 Eid 2023 Special Fashion tips tejasswi prakash tejasswi prakash ethnic looks tejasswi prakash looks tejasswi prakash stylish photos"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें