Advertisment

ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में विवादित झंडा लहराया: बालाघाट में पुलिस का एक्शन, श्योपुर में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश में 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कई जगह फिलीस्तीन के झंडे लहराने से बड़ा विवाद

author-image
Rohit Sahu
ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में विवादित झंडा लहराया: बालाघाट में पुलिस का एक्शन, श्योपुर में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश में 16 सितंबर को ईद मिलाद उन नबी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के सभी जिलों में जुलूस निकाले गए, जिसमें मुसलमानों की बड़ी संख्या में भागीदारी हुई।  हालांकि, कुछ जगहों पर अशांति फैल गई, जैसे कि मंडला और बालाघाट में फिलिस्तीन के झंडे लहराने की घटना सामने आई। इसके अलावा, श्योपुर में जुलूस के दौरान विदेशी झंडे लहराए गए और हिंदू घरों में जलते सुतली बम फेंके गए।

Advertisment
बालाघाट में ईद में फिलीस्तीन के झंडे से बड़ा विवाद

बालाघाट में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान एक छिटपुट घटना हुई, जहां एक युवक ने कथित रूप से फिलिस्तीनी झंडा लहरा दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर झंडा लहराने वाले युवक शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब शाकिब के अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि जुलूस में झंडा लहराने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है और अन्य साथियों की पहचान की जा रही है।

श्योपुर में पत्थर फेंके

श्योपुर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने फिलीस्तीन का झंडा लहराया और सीताराम मंदिर के सामने भड़काऊ नारे लगाए। इसके अलावा, हिंदू घरों में जलते सुतली बम फेंके गए। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक की। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुछ अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है। जुलूस के दौरान ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया

ये चार पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिकरवार, प्रधान आरक्षक गोविंद, आरक्षक दीपक और आरक्षक विपिन सिंह शामिल हैं। इन्हें कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में ये पुलिसकर्मी नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करेंगे और मुख्यालय रक्षित केंद्र श्योपुर में रहेंगे। उन्हें बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें