Advertisment

Ego Ruin Relationships: कहीं खराब ना कर दें ईगो आपकी रिलेशनशिप, कैसे पहचानें इसे रिश्ते में

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक दूसरे पर भरोसा रखें और एक- दूसरे की भावनाओं की कद्र करें तो ईगो की जगह आपस में नहीं होगी।

author-image
Bansal News
Ego Ruin Relationships: कहीं खराब ना कर दें ईगो आपकी रिलेशनशिप, कैसे पहचानें इसे रिश्ते में

Ego Ruin Relationships: कहते है रिश्ते दिल से जुड़े होते है इतने नाजुक भी, एक छोटी सी गलती से कब कांच की तरह कब बिखर जाए पता हीं नहीं चलता। लेकिन यहां अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक दूसरे पर भरोसा रखें और एक- दूसरे की भावनाओं की कद्र करें तो ईगो की जगह आपस में नहीं होगी। ऐसे में ही रिश्तों में अंहकार से कई रिश्तें बिखर जाते है। आइए जानते है रिश्ते में ईगो की पहचान कैसे करें और कैसे नियंत्रित कर इसे काबू कर सकते है।

Advertisment

आइए जानते है रिश्तों में कैसे पहचानें ईगो

आपको बताते चलें , एक-दूसरे के साथ रिश्ते में अभिमान कब आता है इसका कम ही पता चलता है जिसे अगर समय रहते सही कर लिया जाए तो बड़े रिश्ते को बचा सकते है। ये ही नकारात्‍मक भावना अहंकार पैदा करेगी और बर्बादी की राह पर आपके बीच का रिश्‍ता चल पड़ेगा।

ये संकेत देते है रिश्ते में ईगो का आना

 केवल खुद पर ध्‍यान देना-

रिश्ते में एक-दूसरे का ख्याल रखकर ही हम जिंदगी को आसान बना सकते है लेकिन एक पार्टनर परवाह करें और दूसरा नहीं तो इसमें ईगो की समस्या आ ही जाती है। इसके लिए आप कोशिश करें जल्‍द से जल्‍द इसका उपाय निकालें और एक दूसरों की जरूरतों का भी ख्याल रखें।

 घमंडी होना -

आपको बताते चलें, रिश्ते में अगर आप  या आपका पार्टनर खुद को लेकर अभिमानी हो रहे हैं तो यह नकारात्‍मक सोच आपके रिश्‍ते को तोड़ भी सकता है। यह रिश्‍ते में ईगो का लक्षण है. इसलिए बेहतर होगा कि आप पार्टनर को भी मोटिवेट करते रहें और और बातचीत कर समस्‍या का हल निकालें।

Advertisment

बातचीत की कमी- 

अगर आप या आपके पार्टनर बातचीत में कमी करते है तो यह भी रिश्ते में ईगो का कारण बनते है। ऐसी स्थिति में तुरंत समझ जाएं कि परेशानियों को दूर रखने के लिए आपको बातचीत करना जरूरी है और इसके लिए किसी भी हाल में समय निकालें।

जलन की भावना

अगर किसी रिश्ते में पार्टनर के बीच जलन  की भावना पैदा हो गई है तो ये रिश्ते में अहंकार की बड़ी वजह बन सकता है और रिश्‍ता बिगड़ सकता है. ऐसा होने पर आप बातचीत करने के लिए वक्‍त निकालें और बैठकर सारी बातों को आपस में क्‍लीयर करें।

सॉरी नहीं बोलना
अगर आपको आपस में सॉरी बोलने में परेशानी आती है तो यह बताता है कि आपके बीच ईगो है. ऐसा होने पर आत्‍ममंथन करें और हकीकत के विषय में पार्टनर से बात करें. अगर आप केवल सफाई देते रहेंगे तो रिश्‍ते में और भी मिसअंडरस्‍टैंडिंग बढ़ेगी।

Advertisment

पढ़ें ये भी- 

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस – बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में, राजनीति गरमाई

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री Silvio Berlusconi ने प्रेमिका के लिए छोड़े ढेर सारे पैसे, जानकर रह जायेंगे हैरान

Cleaning of Hussain Sagar: हुसैन सागर झील की होेगी सफाई, तेलंगाना की राज्यपाल ने दिए निर्देश

Advertisment

Viral News: वायरल हुई ‘बेबी एलन’ की तस्वीर, एलन मस्क बोले, “मैं पागल लग रहा हूं”

ego in relationship side effects female ego in relationships how does ego ruin relationships how to break someone's ego in relationship how to deal with male ego in relationships Signs Of Ego In Relationship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें