Advertisment

क्रिसमस पर तैयार करें एगलेस केक: इन चार रेसिपीज को करें ट्राई, बस 30 मिनट में रेडी होगा स्वादिष्ट और पौष्टिक केक

Christmas 2024 Special Eggless Cake Recipe In Hindi; क्रिसमस पर केक का बहुत महत्व होता है। केक क्रिसमस के दिन त्यौहार कि मिठास और उत्सव का प्रतीक माना जाता है। ईसाईयों में केक बनाने और साझा करने कि परंपरा परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर क्रिसमस

author-image
Manya Jain
Christmas 2024 Eggless Cake Recipe

Christmas 2024 Eggless Cake Recipe

Christmas 2024 Eggless Cake Recipe: क्रिसमस पर केक का बहुत महत्व होता है। केक क्रिसमस के दिन त्यौहार की मिठास और उत्सव का प्रतीक माना जाता है। ईसाईयों में केक बनाने और साझा करने की परंपरा परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर क्रिसमस मनाने का एक सुंदर तरीका है।

Advertisment

यह न केवल स्वादिष्टता का प्रतीक है ,बल्कि प्यार, एकजुटता और आपसी संबंधों को भी दर्शाता है। क्रिसमस के मौके पर ख़ास तौर पर ड्राई फ्रूट कैक तैयार किया जाता है।

जो इस इस त्यौहार कि खुशबू और गर्माहट को बढ़ा देता हैं। केक काटने कि रस्म क्रिसमस पार्टी की शुरुआत का प्रतीक बन गई है। आज हम आपको कुछ वेज केक रेसिपी बताएंगे।

चॉकलेट एगलेस केक

क्या चाहिए 

मैदा: 1.5 कप, कोको पाउडर: 3, बेकिंग सोडा:1 टीस्पून, चीनी:1 कप, बेकिंग-½, दूध-1, तेल-¼ , वैनिला-1 टी-स्पून

Advertisment

[caption id="attachment_722259" align="alignnone" width="900"]publive-image चॉकलेट एगलेस केक[/caption]

कैसे बनाएं 

सभी सूखी सामग्री एक बाउल में छान लें।

दूध, तेल और वैनिला एसेंस डालकर मिलाएं।

बैटर को ग्रीस किए हुए बेकिंग टिन में डालें।

180°C पर 30-35 मिनट तक बेक करें।

वनीला स्पॉन्ज केक

क्या चाहिए 

मैदा: 2 कप, कंडेन्स्ड मिल्क: 1 कप, मक्खन: ½ कप, दूध: 1 कप, बेकिंग पाउडर: 1 टी स्पून, वैनिला एसेंस-1 टी-स्पून,

publive-image

कैसे बनाएं 

मक्खन और कंडेंसड मिल्क को फेट लें.

सूखी सामग्री और दूध मिलकर बैटर तैयार करें.

इसे बेकिंग टिन में डालें और 180°C पर 25-30 मिनट तक बेक करें

ये भी पढ़ें: Keto Chocolate Pancake Recipe: कीटो डाइट करते हुए स्वाद का रखें ध्यान, नाश्ते में बनाएं कीटो फ़्लफ़ी चॉकलेट पैनकेक

Advertisment

ऑरेंज केक 

क्या चाहिए 

मैदा: 1.5 कप, संतरे का रस: ¾ कप, चीनी: 1 कप, बेकिंग पाउडर: 1 टीस्पून, तेल: ¼ कप, संतरे के छिलके का रस: 1 टीस्पून

publive-image

कैसे बनाएं 

सूखी सामग्री को छान लें.

संतरे का रस और तेल डालकर बैटर बनायें.

इसे 180°C पर 30 मिनट तक बेक करें.

कैरेट केक 

क्या चाहिए 

मैदा: 1.5 कप, कद्दूकस की हुई गाजर: 1 कप, चीनी: ¾ कप, बेकिंग पाउडर: 1 टीस्पून, दूध: 1 कप, तेल: ¼ कप, दालचीनी पाउडर: ½ टी स्पून

publive-image

कैसे बनाएं 

सभी सामग्री मिलाकर बैटर तैयार करें।

इसे ग्रीस किए हुए टिन में डालें और 180°C पर 35 मिनट तक बेक करें।

ये भी पढ़ें: Blue Christmas: क्यों मनाया जाता है “ब्लू क्रिसमस”, क्या होता है इसका महत्व ? 

Advertisment
cake Eggless Cake Christmas Dry Fruit Cake Eggless Cake Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें