Advertisment

भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के प्रयास जारी रहेंगे: गोयल

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत को सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने और नागरिकों के रहन-सहन में सुधार के प्रयास जारी रहेंगे।

Advertisment

उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे पास इस देश में स्थाई विकास करने का एक अवसर है। हमारे पास इस देश की छवि को बदलने का एक अवसर है, जहां ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नागरिकों की भलाई के लिए काम हो।’’

उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को संवारने में सरकारी तंत्र, निजी क्षेत्र, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्री, औद्योगिक निकाय और संस्थान, सभी समान रूप से भागीदार हैं।

आईसीएसआई के अध्यक्ष आशिष गर्ग ने कहा कि देश में कंपनी संचालन व्यवस्था को मजबूत करने के क्षेत्र में आज नियामकीय प्राधिकरणों के एक विस्तारित अंग के रूप में इस संस्थान की भूमिका अधिक बड़ी हो गयी है।

Advertisment

इस अवसर पर देश में कंपनी संचालन में उत्कृष्टता को मूर्तरूप देने के लिए आईसीएसआई लाइफटाइम अवार्ड पूनावाला समूह के चेयरमैन सायरस एस पूनावाला को दिया गया । इसके अलावा आईटीसी लि. , नुमालीगढ़ रिफाइनरी, टाटा मेटालिक्स, तलवंडी साबो पावर, वैभव ग्लोबल, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नाटको फार्मा और मिंडा इस्ट्रीज को भी विभिन्न वर्गों में कंपनी सचालन में उत्कृष्टता के लिए आईसीएसआई अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सर्वश्रेष्ठ सेक्रेटरियल आडिट का पुरस्कार महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के मकरंद जोशी को दिया गया।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें