हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में शून्य को भरने की कोशिशें जारी हैं। राव भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अनेक राजनीतिक दलों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पूरे देश में ‘परिवर्तन’ लाने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं। दोनों तेलंगाना में भी साथ काम कर रहे हैं। राव ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र किया और भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय राजनीति में शून्य है
उन्होंने कहा,‘‘ मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक शून्य है, राष्ट्रीय राजनीति में शून्य है। मैं अब राष्ट्रीय राजनीति कर रहा हूं। मैं अपने हिस्से का काम कर रहा हूं। मुझे ऐसे कई दोस्तों से मिलना है जो देश की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। हम एक राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं,देखते हैं कि उसके बाद क्या होता है।’’