/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ravan-indore.jpg)
Indore News: मध्यप्रदेश में मानसून विदा होने से पहले काम बिगाड़ रहा है। गुरुवार को इंदौर, धार के मनावर, हरदा और बड़वानी समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हो गई। इस बारिश से इंदौर में बन रहे रावण के पुतले भीग गए। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दो सिस्टम एक्टिव रहे, जिससे 10 जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी (Indore News) हुई।
111 फीट का रावण पुतला भी भीगा
जानकारी के मुताबिक इंदौर में बारिश (Indore News) के कारण रावण के पुतले भीग गए हैं। बताते हैं शहर के दशहरा मैदान पर सबसे बड़ा 111 फीट का रावण पुतला भी तरबतर हो गया है। वहीं बारिश से यहां के मैदान में कीचड़ हो गई है।
मानसून विदा होने के बाद हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार श्रीलंका और इसके करीबी क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो गया है। दूसरा सिस्टम लक्ष्यद्वीप के आसपास बन रहा है। इस वजह से मध्यप्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 34 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 21 जिलों से मानसून 12 अक्टूबर तक बना रहेगा। इंदौर और रायसेन से यूं तो मानसून विदा हो चुका है, लेकिन यहां भी बुधवार को बारिश (Indore News) हुई थी।
मंडला में सबसे अधिक बारिश
एमपी में इस साल औसत 44.1 इंच बारिश हुई है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग टॉप पर रहा है। यहां के मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मंडला में 60.6 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। सिवनी में 56.8 इंच पानी गिरा। श्योपुर, निवाड़ी और राजगढ़ में 52 इंच से अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में भोपाल, सागर, अलीराजपुर, श्योपुर, डिंडौरी और छिंदवाड़ा (Indore News) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Bhopal Train: भोपाल-बिलासपुर एक्स. समेत 6 ट्रेनों की सेवा बहाल, बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम पूरा
एमपी के सभी डैम-तालाब फुल
इस मानसूनी सीजन में प्रदेश के करीब 250 में से 200 डैम फुल हो चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, तिघरा, केरवा, भदभदा समेत कई डैम ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में कई बार खोले (Indore News) गए।
ये भी पढ़ें: MP IAS Trasfer: मध्यप्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर बदले, कन्याल को श्योपुर और जांगिड को निवाड़ी की जिम्मेदारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें