जयपुर। लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का राजस्थान का मंगलवार का दौरा रद्द हो गया। चन्नी का यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का कार्यक्रम था। गहलोत चन्नी को दोपहर का भोज भी देने वाले थे। गहलोत ने ट्वीट कर चन्नी के कार्यक्रम के रद्द होने की जानकारी दी।
गहलोत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 5-6 अक्तूबर को किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है ऐसी परिस्थितियों में पंजाब सीएम का राजस्थान दौरा एवं उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द हो गया है। गहलोत के अनुसार, ‘लखीमपुर खीरी में दुखद घटना हुई है, आठ किसान मारे गए हैं उसे लेकर देशभर में आक्रोश है।’
साथ ही 5-6 अक्टूबर को एआईसीसी ने किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है इन परिस्थितियों में पंजाब सीएम का राजस्थान दौरा एवं उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द हो गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 5, 2021