MP Weather Today: मध्य प्रदेश में इस बार दिवाली के आसपास मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, विशेष रूप से धनतेरस के दिन बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (MP Weather Today) ने 27 से 29 अक्टूबर तक जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। धनतेरस 29 अक्टूबर को है और इस दिन इन इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है।
इस बदलाव का कारण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ है, जिसका असर (Madhya Pradesh Mausam) रविवार से महसूस होना शुरू हो जाएगा। शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है।
तूफान से तेज होगी हवा की रफ्तार
तूफान ‘दाना’ के प्रभाव से प्रदेश में हवा की रफ्तार भी तेज (Madhya Pradesh Mausam) हो सकती है। फिलहाल, कई शहरों में हवा की गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा है, लेकिन तूफान के असर से इसमें और तेजी आ सकती है।
आज मौसम का हल
प्रदेश में आज धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कहीं भी बारिश या गरज-चमक की स्थिति नहीं रहेगी।
अगले 3 दिन मौसम का हाल
27 अक्टूबर को सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं 28 और 29 अक्टूबर को भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। इन दोनों दिन बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट (Madhya Pradesh Weather News) जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- BCCI का ऐलान: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित
प्रदेश में तीन तरह का मौसम (MP Weather Today)
मध्यप्रदेश में इस समय तीन तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। रात से सुबह तक धुंध छाई रहती है, सुबह हल्की ठंड महसूस होती है और दिन में तेज धूप निकल रही है। इस (Madhya Pradesh Mausam) बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है।
शहरों का इतना दर्ज किया तापमान
आपको बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की रात में अधिकांश शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। भोपाल में 17.6 डिग्री, बैतूल में 17.2 डिग्री, धार में 17.3 डिग्री, गुना (Madhya Pradesh Mausam) में 19.6 डिग्री, ग्वालियर में 19.9 डिग्री, इंदौर और पचमढ़ी में 16.8 डिग्री, खंडवा में 18 डिग्री, रायसेन में 18.6 डिग्री, रतलाम में 16 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री, छिंदवाड़ा में 18.5 डिग्री, जबलपुर में 19.4 डिग्री, खजुराहो में 19.8 डिग्री, मंडला में 17.6 डिग्री, नौगांव में 18 डिग्री, सिवनी में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री और (Madhya Pradesh Weather News) मलाजखंड में 19.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
हो चुकी है मानसून की विदाई (MP Weather Today)
मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई 15 अक्टूबर को हो चुकी (Madhya Pradesh Weather News) है, लेकिन सिस्टम की सक्रियता के कारण कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई है।