भोपाल: चक्रवात बिपरजॉय का असर अब मध्यप्रदेश से खत्म हो गया है। कल ही बिपरजॉय मध्यप्रदेश में प्रवेश किया और दोपहर बाद यह निकल गया। अब प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।
बिपरजॉय के गुजरने के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग में जोरदार बारिश हुई। वहीं भोपाल संभाग के कई हिस्सों में भी बारिश हुई । वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाके के जिले बारिश से अछूते रहे यहां अभी भी गर्मी का असर मौजूद है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, लौटते हुए बिपरज़ॉय का असर प्रदेश में दिख सकता है। साथ ही प्रदेश के सागर संभाग और ग्वालियर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।
गर्मी से मिलेगी राहत
गुरुवार को तेज गरज चमक के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से आने वाले दो दिनों में चक्रबात बिपरजॉय का असर पूरी से खत्म हो जाएगा। इससे मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा। फिलहाल बिपरजॉय ओडिसा तक पहुंच गया है। मानसून अब पूर्वी यूपी से होते हुए छत्तीसगढ़ तक आएगा फिर यह मप्र में एंट्री लेगा।
चंबल अचंल में जोरदार बारिश
प्रद्रेश के चबंल अचंल में बिपरजॉय लौटते हुए जोरदार बारिश करवाते हुए गया। वहीं भिंड एवं मुरैना में तो बारिश इतनी अधिक हो गई कि यहां के लोगों के मकान ही गिर गए। साथ ही गोरमी में क्वारी नदी का पानी इतना ज्यादा हो गया कि बुधारा का पुल ही डूब गया। बता दें कि इस क्षेत्र में मौसम विभाग ने रेड अर्लट जारी किया है।
विभिन्न में जिलों में इस तरह रही बारिश
विदिशा में 19.5 मिमी., भोपाल 40. मिमी. ,गुना 17.0 बारिश दर्ज की गई। वहीं भिंड में 9.0 मिमी. , बुरहानपुर में 7.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।