Advertisment

Private Madrasas: सरकार का बड़ा फैसला ! निजी मदरसों को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

Private Madrasas: सरकार का बड़ा फैसला ! निजी मदरसों को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान Education Minister's big statement regarding private madrasas sm

author-image
Bansal News
Private Madrasas: सरकार का बड़ा फैसला ! निजी मदरसों को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

गुवाहाटी। असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार के पास मौजूदा कानून के तहत प्रदेश के सभी निजी मदरसों का नियमन करने का अधिकार है। कई मदरसा शिक्षकों को आतंकी संगठनों से कथित संबंधों के सिलसिले में गिरफ्तार किये जाने के बाद यह प्रस्ताव चर्चा में है। पेगू ने कहा, ''हालांकि अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, लेकिन सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि क्या निजी मदरसों को असम गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थान (विनियमन और प्रबंधन) अधिनियम, 2006 के नियंत्रण में लाया जा सकता है।''

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि ‘क्या निजी मदरसे भी नियंत्रित होंगे’, मंत्री ने कहा, ''हम अब तक इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। हमारे पास पहले से ही गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों की निगरानी के लिए एक अधिनियम है, लेकिन फिलहाल सभी गैर-सरकारी स्कूल इस अधिनियम के तहत नहीं आते हैं।'' मंत्री ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे सभी गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों को उनके नियमन और निगरानी के लिए इस मौजूदा अधिनियम के तहत लाने के मकसद से यह कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, ''ये निजी मदरसे उस श्रेणी में आएंगे या नहीं, हम विधि विभाग के परामर्श से जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है, लेकिन हम इस पर विचार कर सकते हैं।'' पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि पूरे असम में लगभग तीन हज़ार पंजीकृत और अपंजीकृत निजी मदरसे हैं, जो चार मुख्य मुस्लिम संगठनों द्वारा चलाए जा रहे हैं।

Assam assam government to shut madarsas assam govt closes madrasas assam govt madrassa assam govt to close madrassas in assam assam madrasa assam madrasa closed assam madrasas closed assam madrassa assam madrassa board assam madrassa news assam madrassas assam muslim madarsas assam shuts madrassas madrasas madrasas news madrassa madrassas madrassas in assam shut private school registration state run madrasas why madrasas closed in assam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें