/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-24-at-17.15.58.jpeg)
भोपाल: एमपी 12वीं बोर्ड की परीक्षा कैसे और कम होगी इस बात का फैसला जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा। इस बात की जानकारी सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री और स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने सोमवार को दी, उन्होंने कहा कि- पहले जून के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 12वीं की परीक्षा के संबंध में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षार्थियों वहीं परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 12वीं की परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। फिलहाल, परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन प्रस्तावित नहीं है। परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न से ही एग्जाम होंगे।
परमार ने बताया कि केंद्र द्वारा 12वीं की परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के प्रस्तावों पर चर्चा के लिए, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअली बैठक हुई। इसमें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल रश्मि अरुण शमी समेत सभी राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्ष शामिल थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us