Advertisment

धर्मेद्र प्रधान ने माना Neet परीक्षा में गड़बड़ी हुई: शिक्षा मंत्री ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Neet Exam: शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने माना Neet परीक्षा में गड़बड़ी हुई, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, फिर जाहे NTA ही क्यों ना हो

author-image
BP Shrivastava
धर्मेद्र प्रधान ने माना Neet परीक्षा में गड़बड़ी हुई: शिक्षा मंत्री ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Neet Exam : आखिरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET परीक्षा में गड़बड़ी की बात मानी है। उन्होंने रविवार, 16 जून को कहा, NEET परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं। दो जगहों पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। इस गड़बड़ी में जो भी बड़े अधिकारी शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही शिक्षा मंत्री ने माना कि परीक्षा लेने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में सुधार की आवश्यकता है।

Advertisment

NTA के बड़े अफसरों को भी नहीं बख्शा जाएगा- प्रधान

शिक्षा मंत्री प्रधान ने माना कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में महत्वपूर्ण सुधार की जरूरत है।

NTA देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन के लिए जिम्मेदार एक स्वायत्त निकाय है। प्रधान ने कहा, 'अगर NTA के बड़े अधिकारी भी गड़बड़ी में दोषी पाए जाते हैं,

तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस बारे में पूरी तरह गंभीर है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Advertisment

NEET पेपर लीक केस में पकड़े जा रहे आरोपी

बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में NEET 2024 Paper Leak होने और ऑल इंडिया एग्जाम में अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगातार सरकार पर लग रहे हैं।

सॉल्वर गैंग के लोग पकड़े जा रहे हैं। 10 से 40 लाख रुपए तक में डमी कैंडिडेट बिठाने, नीट एग्जाम सेंटर मैनेज होने की बातें सामने आई हैं।

सुप्रीम कोर्ट में NEET Exam 2024 कैंसिल करने की याचिकाएं दाखिल की जा रही हैं। ABVP समेत कई संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment

सरकार और NTA ने सुप्रीम कोर्ट को क्या बताया?

देशभर में हो रहे हंगामे के बाद केंद्र सरकार और NTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने MBBS और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा में बैठने वाले 1,563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं।

इन कैंडिडेट्स के पास अब या तो दोबारा परीक्षा देने या उन्हें समय के नुकसान के लिए दिए गए प्रतिपूरक अंकों को छोड़ने का विकल्प है।

ये भी पढ़ेंNEET Paper Leak Case: EOU ने 9 कैंडिडेट्स को भेजा नोटिस, शुरुआती पूछताछ में लाखों के लेन-देन का संकेत

Advertisment

ये भी पढ़ें: Mhow Blast: महू में आर्मी के हेमा रेंज बकरी चराने पहुंचे बच्चे, बम फटने से 1 बच्चे की मौत दूसरा घायल

अचानक घोषित किया गया NEET का रिजल्ट

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानी NEET, 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 24 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

नीट रिजल्ट शुरू में 14 जून को घोषित होने की बात NTA ने खुद अपने बुलेटिन में कही थी।

लेकिन NEET Result 2024 को 4 जून को आम चुनाव के नतीजे वाले दिन ही शाम 6 बजे के आसपास घोषित कर दिया गया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें