Advertisment

Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Education Loan Subsidy: आजकल हायर एजुकेशन का खर्चा जिस तरह से बढ़ रहा है, अब इसे पूरा करने के लिए बड़ी संख्‍या में एजुकेशन लोन लिए जा रहा...

author-image
Uddeshya Singh Raghuvanshi
Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Education Loan Subsidy: आजकल हायर एजुकेशन का खर्चा जिस तरह से बढ़ रहा है, अब इसे पूरा करने के लिए बड़ी संख्‍या में एजुकेशन लोन लिए जा रहा हैं. यह पर्सनल लोन से सस्‍ते होने के साथ कई और लाभ भी दिलाते हैं, लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि सरकार की ओर से एजुकेशन लोन पर भी सब्सिडी मिलती है.

Advertisment

कुछ बैंक भी लड़कियों की हायर एजुकेशन के लिए लोन पर 0.5 फीसदी तक ब्‍याज छूट की पेशकश करते हैं, लेकिन केंद्र और राज्‍यों की ओर से कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो लड़के-लड़कियों सभी को लोन पर सब्सिडी देते हैं.

हायर शिक्षा के लिए एक बार ले सकते हैं लोन

सरकार हायर शिक्षा के लिए सेंट्रल सेक्‍टर इंटरेस्‍ट सब्सिडी स्‍कीम, पढ़ो प्रदेश एजुकेशन लोन इंटरेस्‍ट सब्सिडी स्‍कीम और डॉ. अंबेडकर सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम ऑफ इंटरेस्‍ट सब्सिडी जैसी योजनाओं के जरिये हायर शिक्षा लोन पर सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी मोरेटोरियम अवधि के दौरान दी जाती है. मोरेटोरियम अवधि का मतलब जब तक पढ़ाई चल रही उसके एक साल बाद तक के समय से है. मसलन, कोई कोर्स तीन साल का है तो चार साल की मोरेटोरियम अवधि होगी.

इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार उठाया जा सकता है. ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट या डिप्‍लोमा कोर्स के लिए योजना लोन देती है. लोन की राशि अधिकतम 7.5 लाख रुपये है, जिसके लिए किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं होती. हालांकि, योजना में आवेदन के लिए अभिभावक की सालाना आमदनी कम से कम 4.5 लाख रुपये होनी चाहिए.

Advertisment

पढ़ो प्रदेश एजुकेशन लोन इंटरेस्‍ट सब्सिडी स्‍कीम

इस योजना की शुरुआत साल 2006 में हुई थी और इसका लाभ अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के गरीब छात्रों को दिया जाता है. इसके तहत विदेश में मास्‍टर, एमफिल, पीएचडी जैसी हायर डिग्री लेने के लिए चुने गए छात्रों को लोन दिया जाता है. योजना के तहत सिर्फ एक कोर्स के लिए ही लोन लिया जा सकता है. छात्र को कोर्स शुरू होने के पहले साल में ही योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा. दूसरे या उसके अगले साल में आवेदन नहीं कर सकेंगे. मोरेटोरियम पीरियड में ब्‍याज नहीं लगेगा, लेकिन बाद में ब्‍याज और मूलधन चुकाना होगा.

योजना का लाभ उठाने के लिए पैरेंट्स की कुल आमदनी सालाना 6 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही योजना के तहत लिस्‍टेड कोर्स में दाखिला लेने पर ही छात्र को इसका लाभ दिया जाएगा.

डॉ. अंबेडकर सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम ऑफ इंटरेस्‍ट सब्सिडी योजना

यह स्‍कीम ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर पिछले वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गई है. यहां भी छात्रों को मास्‍टर, एमफिल या पीएचडी डिग्री हासिल करने के लिए एजुकेशन लोन पर मोरेटोरियम के दौरान ब्‍याज से छूट दी जाती है. सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ओबीसी कास्‍ट सर्टिफिकेट लगाना जरूरी होता है. इसमें अभिभावक की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. छात्र को आय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा और उसी कोर्स के लिए ब्‍याज सब्सिडी मिलेगी, जो सूची में शामिल होंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Hidden Temples In Varanasi: पौराणिक इतिहास को संजोए ये हैं काशी के 7 बेहद रहस्यमयी मंदिर

Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: आपके जीवन की दिशा बदलने वाले ये हैं गाँधी जी के कुछ प्रभावशाली विचार

Places To Visit In Varanasi: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर वाराणसी में घुमने का सोच रहे हैं, तो जरुर जाएं इन 6 जगहों पर

Advertisment

Benefits of Blood Donation: नई कोशिकाओं के निर्माण के अलावा और भी हैं रक्तदान के फायदे

Cheapest Stay In Varanasi: वाराणसी में बैकपैकर्स के पसंदीदा, ये हैं 8 बेहद सस्ते और आरामदायक हॉस्टल

Higher Education Loan, Subsidy on Education loan, Government subsidy on education loan, higher education, central government subsidy scheme, state government subsidy scheme

higher education central government subsidy scheme Government subsidy on education loan Higher Education Loan state government subsidy scheme Subsidy on Education loan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें