Advertisment

Education Icon: 10 साल की उम्र में 77% से पास कर ली 10वीं क्लास, जानिए कैसे?

ग्रेटर नोएडा निवासी दूसरी क्लास के छात्र 10 साल के अयान गुप्ता ने यूपी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा पास कर ली। परीक्षा परिणाम हुए जारी।

author-image
Bansal News
Education Icon: 10 साल की उम्र में 77% से पास कर ली 10वीं क्लास, जानिए कैसे?

नई दिल्ली। Education Icon आपने लोगों को सीढ़ियां चढ़ते अक्सर देखा होगा, लोग अमूमन एक के बाद एक पायदान पर पांव रखते हैं या कई बार दो सीढ़ियां एक कदम में पार कर जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी ने दूसरे के बाद सीधे दसवें पायदान पर कदम रख दिया हो। हम बात कर रहे हैं अयान गुप्ता की जसिने 10th class 10 साल की उम्र में 77% से 10वीं क्लास पास कर ली है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर, दिखा पीएम मोदी का रेडियो प्रेम

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दस वर्ष के अयान गुप्ता ने यूपी बोर्ड में दसवीं की परीक्षा 77 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। Education Icon दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और भी लाखों बच्चे होंगे, लेकिन यहां खास बात यह है कि अयान ने सिर्फ दस साल की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया है।

10वीं 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा

यूपी बोर्ड द्वारा हाल में 10वीं 10th class  और 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। इनमें सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों की तस्वीरें अखबारों में छपीं, लेकिन उनमें 10 वर्ष के अयान गुप्ता की तस्वीर भी थी, जिसके बारे में विशेष रूप से समाचार प्रकाशित किया गया और उनकी इस उपलब्धि की सराहना की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- World’s Biggest Scheme: यह है दुनिया की सबसे बड़ी योजना!, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया

वर्ष 2020 में अयान सात वर्ष के थे और ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर वैली स्कूल में Education Icon अपनी उम्र के बाकी बच्चों की तरह दूसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। फिर अचानक कोरोना की मार पड़ी और लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए। अयान के पिता मनोज कुमार गुप्ता सीए हैं। उन्होंने बताया कि 2020 में जब लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हुए तो अयान ने घर बैठे-बैठे दूसरी कक्षा के पाठ्यक्रम के अलावा आगे की कक्षाओं 10th class  की भी पढ़ाई कर ली।

दूसरी कक्षा से सीधे दसवीं की परीक्षा की पास

अयान को इस तरह बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई करते देख उनके मन में विचार आया कि अगर उन पर थोड़ी सी मेहनत की जाए तो वह अगली कई जमात उत्तीर्ण कर सकते हैं। गुप्ता को यह तो लगा था कि अयान पर मेहनत रंग लाएगी, लेकिन यह तो शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी मेहनत Education Icon  इस कदर कमाल कर जाएगी कि अयान दूसरी कक्षा से सीधे दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण 10th class  कर लेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने ‘मन की बात’ में कहीं यह 10 बड़ी बातें, जानिए पहले कही बातों का क्या पड़ा असर

मनोज गुप्ता का कहना कि उन्होंने अयान की ऑनलाइन कोचिंग शुरू करा दी। अयान की विलक्षण प्रतिभा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अयान को दसवीं की परीक्षा जरूर दिलाई गई, लेकिन उन्होंने दूसरी के बाद तीसरी और फिर उसके आगे की हर जमात की पढ़ाई की।

आठ नहीं तीन साल में दसवीं पास

उनकी प्रगति को देखते हुए अयान को सातवीं, आठवीं और नौवीं की ‘होम क्लासेज’ दिलवाई गईं और जिस मुकाम तक दूसरी कक्षा में पढ़ने 10th class  वाले बाकी बच्चे आठ साल बाद पहुंचते, अयान वहां तीन साल में ही पहुंच गए।

Advertisment

अयान ने बताया कि घर में 10th class  पढ़ाई करते हुए उनकी मां सविता गुप्ता ही उनकी शिक्षक और Education Icon मार्गदर्शक थीं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में उनकी मां ने उनकी बहुत सहायता की। अयान इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और इसकी उनका अगला लक्ष्य इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास करना है।

यह भी पढ़ें- MP B.Ed: ‘मध्य प्रदेश सरकार का बीएड में दिया जा रहा आरक्षण असंवैधानिक’, जानिए क्यों

अयान को दसवीं 10th class  की परीक्षा में हिंदी में 73, अंग्रेजी में 74, गणित में 82, विज्ञान में 83 और सामाजिक विज्ञान में 78 के अलावा कंप्यूटर में 70 अंक हासिल हुए। उनकी अंकतालिका उन बहुत से लोगों को सिर धुनने पर मजबूर कर रही है, जो यह मानते हैं कि बड़ी कक्षा की परीक्षा देने के लिए एक  Education Icon खास उम्र होना जरूरी होता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें